Move to Jagran APP

जालंधर में अवैध शराब, अफीम व हेरोइन के साथ 14 नशा तस्कर गिरफ्तार

जिले में अनलॉक लागू होने के बाद आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। आए दिन तस्करी के मामलों गिरफ्तारियां हो रही हैं।

By Edited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 06:58 AM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 01:30 PM (IST)
जालंधर में अवैध शराब, अफीम व हेरोइन के साथ 14 नशा तस्कर गिरफ्तार
जालंधर में अवैध शराब, अफीम व हेरोइन के साथ 14 नशा तस्कर गिरफ्तार

शाहकोट, जेएनएन। फिल्लौर के सब डिवीजन की पुलिस ने 14 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी दविंदर कुमार अत्री ने बताया कि फिल्लौर थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह व गोराया थाना प्रभारी केवल सिंह ने दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे 850 ग्राम अफीम व 75 ग्राम हेरोइन बरामद की। एएसआइ रजिंदरपाल सिंह ने सोहन लाल निवासी गन्ना पिंड को गिरफ्तार कर उससे 9750 एमएल अवैध शराब बरामद की। इसी तरह पुलिस ने राम लुभाया निवासी गांव मुठड़ा खुर्द को गिरफ्तार कर 6750 एमएल अवैध शराब बरामद की।

loksabha election banner

एसआइ मनमोहन सिंह ने तनवीर निवासी गांव छोकरां पासला नूरमहल को गिरफ्तार कर 6750 एमएल शराब बरामद की। एसआइ निर्मल सिंह ने अजय कुमार निवासी गांव धुलेता को प्रतिबंधित गोलियों के साथ, एएसआइ गुरदीप सिंह ने राकेश निवासी खानपुर को 168 नशीले कैप्सूल, एएसआइ लवइंदर सिंह ने अमरीक लाल निवासी रुड़का कलां को 13500 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया। एएसआइ ओम प्रकाश ने विवेक सिंह के नौ हजार एमएल अवैध शराब, एएसआइ गुरचेतन सिंह ने अजमेर सिंह निवासी तलवंडी कलां, थाना सलेम टाबरी लुधियाना को 18 हजार एमएल शराब सहित गिरफ्तार किया। एएसआइ गुरनाम सिंह ने शिंदरपाल वासी गोराया को 18 हजार एमएल शराब सहित गिरफ्तार किया। एएसआइ निशांत सिंह ने मनजीत सिंह निवासी गोराया को 6750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया।

---------------

कार से मिला युवक का खून से लथपथ शव संवाद सहयोगी

120 फुटी रोड पर खड़ी एक सेंट्रो कार से युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ईश्वर कॉलोनी निवासी सैलून का काम करने वाले बीका उर्फ विक्की के रूप में हुई। थाना पांच के एएसआइ निर्मल ¨सह ने बताया कि सूचना मिली थी कि 120 फुटी रोड पर खड़ी सेंट्रो कार में किसी का शव पड़ा है। वे मौके पर पहुंचे और मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान कर घरवालों को सूचित किया गया। कार को कब्जे में ले लिया गया है और परिजनों के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की गई है। वहीं, थाना प्रभारी र¨वदर कुमार ने बताया कि हत्या जैसा कोई मामला नहीं है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.