Move to Jagran APP

प्रभु भक्ति करने वाला व्यक्ति चिंतित नहीं रहता: नवनीत

विश्व से कोरोना महामारी खत्म हो के लिए हवन यज्ञ में पावन आहुतियां डाली गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 01:21 AM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 01:21 AM (IST)
प्रभु भक्ति करने वाला व्यक्ति चिंतित नहीं रहता: नवनीत
प्रभु भक्ति करने वाला व्यक्ति चिंतित नहीं रहता: नवनीत

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिड चौक जालंधर में साप्ताहिक हवन यज्ञ के उपरांत आए हुए मां भक्तों से अपनी बात साझा करते हुए मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने कहा की प्रभु भक्ति करने वाला व्यक्ति कभी चितित, हताश, दु:खी, असमर्थ नहीं होता। उसके व्यवहार से किसी का अहित नहीं होता। सच्चा भक्त वही है जो तपस्वी, धैर्यवान, निष्कामभाव, निर्भीक तथा प्रसन्न चित्त रहता है। पहले तो उस पर प्रभु कृपा से संकट नहीं आता, दूसरा अगर संकट आ भी जाए तो बहुत शीघ्र खत्म हो जाता है। इस मौके पर विश्व से कोरोना महामारी खत्म हो, के लिए हवन यज्ञ में पावन आहुतियां डाली गई। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सेनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा गया।

loksabha election banner

इस अवसर पर मुनीश शर्मा, करण भारद्वाज, अभिलक्षय चुघ, गौरव कोहली, वरुण बाली, सुरेंद्र सिंह बाबा, बलजिदर सिंह, एडवोकेट राजकुमार, मुकेश चौधरी, महाजन, संजीव शर्मा, कुमार गौरव, गुलशन शर्मा, अमित कुमार, पवन, डा. जसबीर अरोड़ा, मोंटी, रोहित मल्होत्रा, बावा खन्ना, मनप्रीत, सोनू छाबड़ा, विनोद खन्ना, ठाकुर बलदेव सिंह, गुरबाज सिंह, सुनील जग्गी, जसविदर सिंह, यज्ञ दत्त, बहादुर सिंह, प्रवीण, पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिटू शर्मा आदि मौजूद थे। अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन ने करवाया मां बगलामुखी का हवन

जासं, जालंधर : इन्सान को जन्म प्रभु भक्ति के लिए मिला है। इसलिए जीवन में हमेशा सदकर्म कर प्रभु का नाम जाप करें, ऐसा करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं। यह आशीर्वचन अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्री 108 स्वामी सिकंदर महाराज जी के सान्निध्य में आज प्राचीन शिव मंदिर, नजदीक दमोरिया पुल में करवाए गए मां बगलामुखी साप्ताहिक हवन यज्ञ को विश्राम देते हुए कहे। गुरु मां नीरज रत्न सिकंदर ने कहा कि मनुष्य के जीवन में कठिनाइयां, विपरीत परिस्थितियां और कष्ट की घड़ियां आती ही रहती हैं। सुख-दुख जीवन रथ के दो पहिए हैं। इनसे कभी डरना या घबराना नहीं चाहिए।

इस मोके अखिल भारतीय दुर्गा सेना के पंजाब अध्यक्ष विशाल शर्मा, जालंधर अध्यक्ष वैभव शर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश महाजन, रंजना जॉली, अनीता बाहरी, राधा अरोड़ा, रवनीत सिंह आदि ने हवन में आहुति डालते हुए कोरोना वायरस से बचाव की कामना भी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.