Move to Jagran APP

PCS सतिंदर सिंह बने जालंधर देहात के नए SSP, देखिए तबादलाें की पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ ही पीपीएस अफसराें के भी तबादले कर दिए है। जालंधर की डीसीपी IPS सुडरविली को श्री मुक्तसर साहिब में एसएससी बनाया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 31 Jul 2020 09:09 AM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2020 09:13 AM (IST)
PCS सतिंदर सिंह बने जालंधर देहात के नए SSP, देखिए तबादलाें की पूरी लिस्ट
PCS सतिंदर सिंह बने जालंधर देहात के नए SSP, देखिए तबादलाें की पूरी लिस्ट

जालंधर, जेएनएन।  पंजाब पुलिस ने वीरवार को बड़े स्तर पर IPS और PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत PCS सतिंदर सिंह को जालंधर देहात का एसएसपी नियुक्त किया गया है। यहां तैनात SSP नवजोत सिंह माहल को होशियारपुर का एसएसपी बनाया गया है।

prime article banner

जालंधर की डीसीपी आइपीएस सुडरविली को श्री मुक्तसर साहिब में एसएससी बनाया गया है। इसके अलावा पीएपी 27 बटालियन के डीएसपी गुरबाज सिंह को एसपी ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी जालंधर रूरल बनाया गया है। सभी अधिकारी सोमवार को चार्ज संभालेंगे।

चरणजीत जालंधर व मीणा लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर

इसके अलावा चरणजीत सिंह को ज्वाइंट कमिश्नर सिटी जालंधर, कंवरदीप कौर को ज्वाइंट कमिश्नर लुधियाना ग्रामीण, भागीरथ सिंह मीणा को ज्वाइंट कमिश्नर लुधियाना सिटी, सचिन गुप्ता को एसपी एसपीयू, डी. हरीश ओम प्रकाश को एसपी एसपीयू पंजाब बनाया गया है।

पीपीएस अधिकारियों में राज बचन सिंह को ज्वाइंट कमिश्नर हेड क्वार्टर अमृतसर , मनदीप सिंह सिद्धू को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो, नरेंद्र भार्गव को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा, गुरशरण दीप को एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो, ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन को एआइजी एसएसओसी अमृतसर, जसदीप सिंह सैनी को एआइजी व डीजीपी का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है।

वरिंदर सिंह बराड़ को आइजी प्रोविजनिंग, देविंदर सिंह को  कमांडेंट पहली कमांडो बटालियन बहादुरगढ़, विकास सभ्रवाल को एसपी  एसओजी बहादुरगढ़ लगाया गया है। इसके अलावा परमबीर सिंह परमार को सातवीं आइआरबी कपूरथला के कमांडेंट का पद दिया गया है। इन तबादलों के अलावा कई डीएसपी स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK