Move to Jagran APP

PAP Training Center में पासिंग आउट परेड, 106 जवानों ने दी सलामी Jalandhar News

पासिंग आउट परेड में पीएपी टू के आइजी एमएफ फारूखी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंची और सलामी लेने के बाद पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।

By Sat PaulEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 03:08 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 09:02 AM (IST)
PAP Training Center में पासिंग आउट परेड, 106 जवानों ने दी सलामी Jalandhar News
PAP Training Center में पासिंग आउट परेड, 106 जवानों ने दी सलामी Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। जालंधर कैंट स्थित पंजाब आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को बैच नंबर 172 के भर्ती सिपाहियों की पासिंग आउट परेड हुई। इसमें आर्म्ड की अलग-अलग बटालियन व यूनिटों कुल 106 सिपाही शुरुआत ट्रेनिंग के बाद पासआउट हुए। पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में इन्हें आउटडोर व इंडोर विषयों की ट्रेनिंग दी गई।

prime article banner

पासिंग आउट परेड में पीएपी टू के आइजी एमएफ फारूखी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे और सलामी लेने के बाद पासिंग आउट परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ट्रेनिंग में पास जवानों को बधाई देते हुए अच्छा पुलिस अफसर बनने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही पुलिस विभाग की नींव है और अनुशासन ही संस्थान को आगे लेकर जाता है, इसलिए वे अनुशासन में रहकर कानून के अनुसार निष्पक्षता से सेवा करें। उन्होंने जवानों को मेहनत, लगन व अच्छे तरीके से ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया।

पासिंग आउट परेड के बाद खुशी मनाते जवान।

पासिंग आउट परेड के दौरान अनमोलदीप सिंह को आल राउंड फर्स्ट, दिलप्रीत सिंह को फर्स्ट इन इंडोर, विक्रम सिंह को बेस्ट शूटिंग, स्वर्ण सिंह को ड्रिल में बैस्ट घोषित किया गया। इस मौके पीएपी के डीआइजी प्रशासन डॉ. एसके कालिया, ट्रेनिंग कमांडेंट राजपाल सिंह संधू, अलग-अलग बटालियन के कमांडेंट, सीनियर व सेवामुक्त पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

पासिंग आउट परेड के दौरान सलामी देते जवान।

जेहड़ा धक्के चढ़ गया यारां दे... पर झूमे सिपाही

पासिंग आउट परेड की शुरुआत नए सिपाहियों के मार्च पास्ट से हुई। फिर ट्रेनिंग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद नए सिपाही पंजाबी गीत 'जेहड़ा धक्के चढ़ गया यारां दे.. पंजाब पुल्स सरदारां दे पर जमकर झूमे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.