नीट पीजी के विद्यार्थी अपने पसंदीदा कालेज की च्वाइस आज ही कर दें लाक, फिर नहीं मिलेगा मौका
विद्यार्थी ध्यान रखें कि रात 11.55 से पहले ही अपनी प्रक्रिया को पूरा कर लें ताकि वे अपने पसंदीदा मेडिकल कालेज में सीट लेने से वंचित न रह जाएं। अगर अभी तक च्वाइस लाक नहीं करवाई तो तुरंत ही प्रक्रिया को पूरा करें।

जासं, जालंधर। मेडिकल कालेजों में पीजी आल इंडिया कोटे की सीटों को भरने के लिए पहले राउंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। इसके तहत विद्यार्थियों को पसंदीदा कालेज की च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही हैं। विद्यार्थियों को सोमवार को ही अपनी च्वाइस लाक करवाना होगा क्योंकि 17 जनवरी च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि है। च्वाइस फिल करने के बाद उसे लाक नहीं करवाया गया तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
विद्यार्थी ध्यान रखें कि रात 11.55 से पहले ही अपनी प्रक्रिया को पूरा कर लें ताकि वे अपने पसंदीदा मेडिकल कालेज में सीट लेने से वंचित न रह जाएं। अगर अभी तक च्वाइस लाक नहीं करवाई तो तुरंत ही प्रक्रिया को पूरा करें।
22 जनवरी को आएगा पहले राउंड नतीजा
इसके बाद सीट अलाटमेंट का प्रोसेस 20 से 21 जनवरी तक चलेगा और 22 जनवरी को पहले राउंड का नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। इस राउंड में सीट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 23 से 28 जनवरी तक संबंधित मेडिकल कालेज की रिपोर्टिंग करनी होगी। बता दें कि दूसरे राउंड की रजिस्ट्रेशन तीन से सात फरवरी दोपहर 12 बजे तक होगी। चार से सात फरवरी की रात 11.55 तक च्वाइस लाक कराने की प्रक्रिया चलेगी। सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया 11 से 12 फरवरी तक चलेगी। 13 से 19 फनवरी तक सीटों की अलाटमेंट होंगी। विद्यार्थी इस प्रक्रिया में भाग लेते हुए गाइडलाइंस और समय सीमा का अवश्य ध्यान रखें, ताकि किसी प्रकार की भी चूक होने पर शायद दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें - पंजाब चुनाव 2022 : जालंधर में आप को बड़ा झटका, डाक्टर्स विंग पंजाब के सह अध्यक्ष संजीव शर्मा ने दिया इस्तीफा
Edited By Pankaj Dwivedi