Move to Jagran APP

जालंधर में भारतीय जन नाट्य संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चार दिसंबर को, देशभर से कलाकार व विद्धान जुटेंगे

जालंधर में भारतीय जन नाट्य संघ की कार्यकारिणी की बैठक देश भगत यादगार हाल में अगले माह होगी। इस दौरान सत्याजीत की फिल्मों को देन अलग-अलग नाटकों व गायकी पेश की जाएगी। नाटककार पंजाब रंगमंच व सांस्कृतिक व संघ के बारे में अपने विचार रखेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 11:33 AM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 11:33 AM (IST)
जालंधर में भारतीय जन नाट्य संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चार दिसंबर को, देशभर से कलाकार व विद्धान जुटेंगे
जालंधर में भारतीय जन नाट्य संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चार दिसंबर को

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में भारतीय जन नाट्य संघ की कार्यकारिणी की बैठक देश भगत यादगार हाल में चार व पांच दिसंबर को होने जा रही है। जालंधर संघ के प्रधान नीरज कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में  देश भर से कलाकार व विद्धवान शामिल होने जा रहे है। बैठक शाम चार बजे शुरु होगी। सदस्यता मुहिम शुरु होगी। इस दौरान सत्याजीत रेअ, साहिर लुधियानवी, तेरा सिंह चन्न, संतोख सिंह धीर व अमृत  रेअ की जन्म शताब्दी पर एक कार्यक्रम भी करवाया जा रहा है। मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रधान डा, रणबीर सिंह, विशेष रूप से राष्ट्रीय मीत प्रधान व फिल्म अभिनेता अंजन श्री वास्तव, महासचिव राकेश वेदा शिरकत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम चार दिसंबर को शाम 6.30 बजे शुरु होगा।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें-  जालंधर में पंकस अकादमी का 25वां वार्षिक समारोह आयोजित, विधायक बेरी बोले- अकादमी का गठन पंजाब की धरती पर होना गर्व की बात

इस दौरान सत्याजीत की फिल्मों को देन, अलग-अलग नाटकों व गायकी पेश की जाएगी। नीरज कौशिक ने बताया कि पांच दिसबंर को नाटककार दविंदर दमन, हरपाल सिंह सेवक, नारायण सिंह पंजाब रंगमंच व सांस्कृतिक व संघ के बारे में अपने विचार रखेंगे। नाटककार डा. कुलदीप सिंह, संतोख सिंह धीर, डा. हरजिंदर सिंह अटवाल, ऊषा अठलै भी रंगमंच पर अपने विचार पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें- जालंधर में एसएसए, मिड-डे-मील दफ्तर कर्मचारी कल घेरेंगे शिक्षा मंत्री का घर, पक्का करने की मांग

इस अवसर पर हरभजन सिंह, गुरविंदर सिंह, एडवोकेट राजिंदर मंड, चंद्र मोहन, गुरदयाल निरमान, जगदीश खन्ना, बलकार सिद्धू, कंवल नैन सिंह, अमोलक सिंह, राबिंदर सिंह, विक्की, गुरमीत पाहड़ा, दलबार सिंह, हरजीत कैंथ, प्रदीप शर्मा, अशोक पुरी, नरिंदर नीना, प्रो. गुरप्रीत सिंह, दीपक नागर, कुलवंत, आरपी सिंह, सर्बजीत सिंह, बलबीर, इंद्रजीत मोगा, कश्मीर, अवतार मोगा, शरणजीत सोहल, दलजीत, बलविंदर प्रीत, जशमीन कौर, दीपक नाहर, डिप्टी राजा उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें- समाज सेवा को समर्पित हैं जालंधर के कुलविंदर जौली बेदी, इंटरनेशनल ब्रिलियंस अवार्ड-2021 से हो चुके हैं अलंकृत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.