Move to Jagran APP

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर किए गए अहम फेरबदल, अब इस समय निकलेगा नगर कीर्तन

कोरोना महामारी के बीच संगत की आस्था तथा लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगर कीर्तन के रूट से लेकर समय में परिवर्तन किया गया है। लोगों से नगर कीर्तन के मार्ग में लंगर न लगाने का आह्वान किया गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 04:19 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 04:19 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर किए गए अहम फेरबदल, अब इस समय निकलेगा नगर कीर्तन
जालंधर के सिख संगठन तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्य संयुक्त बैठक के दौरान।

जालंधर, जेएनएन। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर 28 नवंबर को निकाले जा रहे नगर कीर्तन की शुरुआत तड़के 06:00 बजे से होगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते शहर के सिख संगठन तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की संयुक्त बैठक में उक्त फैसला लिया गया। इस संबंध में गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में आयोजित बैठक के दौरान पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह ढींडसा, सिंह सभाओं के जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा तथा भाई छनवीर सिंह ने कहा कि संगत की आस्था तथा लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए नगर कीर्तन के रूट से लेकर समय में परिवर्तन किया गया है।

loksabha election banner

इस दौरान उन्होंने लोगों से नगर कीर्तन के मार्ग में लंगर न लगाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा दीवान अस्थान में नगर कीर्तन के संपन्न होने के दौरान लोग स्टाल लगाकर संगत का स्वागत कर सकते हैं।प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि नगर कीर्तन तड़के 06:00 बजे गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन से प्रारंभ होकर मिलाप चौक, भगत सिंह चौक, पंज पीर, अड्डा होशियारपुर, माई हिरां गेट, पटेल चौक, बस्ती अड्डा, भगवान वाल्मीकि चौक, रैणक बाजार तथा मिलाप चौक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में ही संपन्न होगा।

इस अवसर पर उनके साथ परमिंदर सिंह दशमेश नगर, भूपिंदर सिंह खालसा, जत्थेदार इंद्रजीत सिंह, दविंदर सिंह गोविंदगढ़, कुलजीत सिंह चावला, सरबजीत सिंह राजपाल, जसवीर सिंह दकोहा, जसविंदर सिंह बशीरपुरा, गुरजीत सिंह पोपली, इंद्रपाल सिंह,‌ भाई कमलजीत सिंह, निर्मल सिंह बेदी, गुरजीत सिंह सचदेवा, दलबीर सिंह, इकबाल सिंह ढींडसा, जगदेव सिंह जंगी, रणजीत सिंह गोल्डी, चरणजीत सिंह, सुखविंदर राजपाल, परमिंदर सिंह, परमप्रीत सिंह विट्टी, आईएस बग्गा, विपिन हस्तीर, राहुल जुनेजा, नीतीश मेहता, जसकीरत सिंह जस्सी, गुरप्रीत सिंह गोपी, हरजोत सिंह लुबाना, दिनेश खन्ना, गगन, प्रभजोत सिंह खालसा, हरसिमरन सिंह व कुलविंदर सिंह मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.