Move to Jagran APP

शहीदी दिवस पर निकाला नगर कीर्तन, बोले सो निहाल से गूंजा शहर

श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पवित्र पालकी साहिब के सामने नतमस्तक होने को उत्सुक संगत। शबद गायन का निरंतर चल रहा दौर।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Dec 2021 07:23 PM (IST)Updated: Sun, 05 Dec 2021 07:23 PM (IST)
शहीदी दिवस पर निकाला नगर कीर्तन, बोले सो निहाल से गूंजा शहर
शहीदी दिवस पर निकाला नगर कीर्तन, बोले सो निहाल से गूंजा शहर

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पवित्र पालकी साहिब के सामने नतमस्तक होने को उत्सुक संगत। शबद गायन का निरंतर चल रहा दौर। जगह-जगह लगे लंगर व सजे मंच। संगत पर हो रही पुष्पवर्षा व करतब दिखाते गतका पार्टियों के सदस्य। मौका था, श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नौवीं पातशाही दुख निवारण साहिब गुरु तेग बहादुर नगर से निकाले गए नगर कीर्तन का। उसका आगाज गुरुद्वारा साहिब से विश्व शांति की अरदास के साथ किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर रेनबो रोड, गब्बा ग्रैंड माल रोड, माडल टाउन मार्केट, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन, तारा माउंट होटल रोड, गुरु तेग बहादुर चौक मेन रोड, टंकी वाला पार्क रोड, होटल पृथ्वी प्लेनेट रोड व भाई जैता जी मार्केट से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ।

loksabha election banner

प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा तथा उपाध्यक्ष मनजीत सिंह ठुकराल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर एक दिसंबर से गुरुद्वारा साहिब में रोजाना कीर्तन दरबार जारी है। आठ दिसंबर को सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर के अलावा गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी शब्द गायन के साथ संगत को निहाल करेंगे। इस मौके पर महासचिव कंवलजीत सिंह, कैशियर जोगिदर सिंह लायलपुरी, कमलजीत सिंह ओबराय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पहलवान, परमजीत सिंह कानपुरी, जसविदर सिंह मक्कड़, जगजीत सिंह खालसा, गगनदीप सिंह गग्गी, परविदर सिंह ओबराय, सुरजीत सिंह सस्ता आयरन, जरनैल सिंह, दविदर सिंह, दलजीत सिंह, सुरजीत सिंह बाबा, जगमोहन सिंह लायलपुरी, महिदरजीत सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा माडल टाउन में भव्य स्वागत

नगर कीर्तन के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन पहुंचने पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी की अध्यक्षता में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जहां जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। कमेटी सदस्य मोहिदरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह कोछड़, डा. एचएम हुरिया, कुलतारन सिंह आनंद, अरुणा अरोड़ा, सर्बजीत सिंह मक्कड़, जसबीर सिंह सेठी, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, नरिदंर सिंह सेठी सहित सदस्य मौजूद रहे। सिख तालमेल कमेटी ने की सफाई की सेवा

नगर कीर्तन के दौरान सिख तालमेल कमेटी की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया। कमेटी के प्रमुख तेजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा व हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि संगत की सेवा करके गुरु साहिबान की कृपा हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। विक्की खालसा, हरप्रीत सिंह सोनू, गुरदीप सिंह लक्की, जतिदर सिंह कोहली, चरणजीत सिंह सेठी व हरविदर सिंह परुथी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.