Move to Jagran APP

चुनावी मोड में निगम, 75 सड़कों समेत 100 से ज्यादा विकास कार्यो को आज मिलेगी मंजूरी

नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग मंगलवार को दोपहर तीन बजे होगी। मीटिग में 75 सड़कों समेत करीब 100 विकास कार्यो को मंजूरी दी जानी है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Nov 2021 01:50 AM (IST)Updated: Tue, 16 Nov 2021 01:50 AM (IST)
चुनावी मोड में निगम, 75 सड़कों समेत 100 से ज्यादा विकास कार्यो को आज मिलेगी मंजूरी
चुनावी मोड में निगम, 75 सड़कों समेत 100 से ज्यादा विकास कार्यो को आज मिलेगी मंजूरी

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग मंगलवार को दोपहर तीन बजे होगी। मीटिग में 75 सड़कों समेत करीब 100 विकास कार्यो को मंजूरी दी जानी है। विधानसभा चुनाव से पहले निगम की यह बड़ी मीटिग है। निगम चुनावी मोड में है, लेकिन इन कामों को चुनाव से पहले करवाना संभव नहीं होगा। इनमें लुक-बजरी के काम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त पार्को और ओपन जिम के काफी काम होने हैं।

loksabha election banner

वार्ड नंबर 71 में नागरा के श्मशान घाट का काम, गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस 2 के सामने फुटपाथ, वार्ड नंबर 68 में गुरु राम दास जी मार्केट में फुटपाथ, कश्यप ऋषि चौक की रिपेयर का काम मंजूर किया जाना है। वार्ड नंबर 2 की कालिया कालोनी में पुली का निर्माण का टेंडर मंजूर किया जा सकता है। वार्ड नंबर 19 और 30 में रोड फर्नीचर का काम भी फाइनल हो सकता है। इन सड़कों के टेंडर होंगे मंजूर

वार्ड नंबर 22 मक्खन वाली गली, वार्ड नंबर 47, जसवंत नगर, तिलक नगर, ओल्ड जवाहर नगर वार्ड नंबर 20, लेदर कंपलेक्स से गंदा नाला पुली पीर बाबा, अनूप नगर, राजन नगर, बबरीक चौक से अरोड़ा फोटो गैलरी, अजीत नगर मोहल्ला वार्ड नंबर 56, कबीर विहार, उपकार नगर, संतोखपुरा, किशनपुरा, न्यू संतोखपुरा, ग्लोब कालोनी, हरगोबिद नगर, बस्ती भूरे खां, अमन नगर, बाग आहलूवालिया, वार्ड नंबर 80 में गुरु रविदास नगर, वार्ड नंबर 80 में अमन नगर, जिदा कालोनी, सुदर्शन पार्क, पृथ्वी नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर गली नंबर 7, शिव नगर वार्ड नंबर 64, हरदयाल नगर, बिक्रमपुरा, वार्ड नंबर 73 में पीर दरगाह से बाबा बुड्ढा जी पुली, लाजपत नगर आक्सफा‌र्ड्स अस्पताल की बैक साइड, लेदर कांप्लेक्स रोड पास केनरा बैंक, दूरदर्शन एनक्लेव फेज 2, दशमेश नगर डी ब्लाक, आरके ढाबा रोड बावा खेल के पास, साबोवाल और अर्बन एस्टेट फेज 2, भट्टा रोड पास दुगल बेकरी, वार्ड नंबर 74 में कुटिया रोड, सुच्ची पिड, एएस फार्म से वडाला चौक, वार्ड नंबर 68 में मंड कांप्लेक्स, चरणजीत पुरा मोहल्ला, बस्ती दानिश्मंदा में इंडो जर्मन स्कूल के पास, बाग बाहरियां, बसंत नगर, मोती नगर, गुलाब देवी रोड से जुड़ी सड़कें, तेज मोहन नगर, चप्पली चौक वार्ड नंबर 35, अशोक नगर, चंदन नगर अंडर ब्रिज से सोडल रोड, उपकार नगर, चंदन नगर, विवेक नगर, शिवनगर, चेतवानी से जमेशर डेयरी कांप्लेक्स, चंदन विहार, न्यू लक्ष्मीपुरा, गुरु रामदास नगर संतोखपुरा, अंगीठी मोहल्ला वार्ड नंबर 42, दिलबाग नगर, लम्मा पिड, गगन विहार, किशनपुरा गली नंबर 5, वार्ड नंबर 28 में रोड मेंटेनेंस, न्यू जवाहर नगर रेडियो एंड बैंक कालोनी, न्यू जवाहर नगर, भगत सिंह कालोनी, वार्ड नंबर 51 की सड़कें, डब्बी पूरा मोहल्ला, अर्जुन नगर, वार्ड नंबर 63 की सड़कें, माडल हाउस पास शहंशाह पैलेस, सहदेव मार्केट।

पार्क-ओपन जिम

ओपन जिम वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 42 में बस्ती दानिश्मंदा अड्डा पार्क, जिदा रोड वार्ड नंबर 1, बस्ती पीर दाद में विभिन्न पार्क, दिलबाग नगर, बाग बाहरियां, शौर्य ग्रीन एनक्लेव, प्रताप बाग, शेर सिंह कालोनी, न्यू जवाहर नगर टंकी वाला पार्क, गुरदेव नगर, गोपाल नगर, गढा टंकी वाला पार्क, विजय नगर पार्क, ओपन जिम वार्ड नंबर 48 और 49, नार्थ विधानसभा हलका में ओपन जिम।

प्रताप बाग-ट्रांसपोर्ट नगर की रोड, तीन ट्रैफिक सिग्नलस का काम मंजूर

-332 ट्यूबवेल के ओएंडएम का टेंडर लंबित

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में 4.76 करोड़ रुपये के काम पास किए गए हैं। 332 ट्यूबवेल केआपरेशन एंड मेंटिनेंस समेत छह प्रस्ताव लंबित किए गए हैं। पास किए प्रमुख कामों में प्रताप बाग, ट्रांसपोर्ट नगर की रोड और तीन जगह ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम है। जो काम रोके गए हैं, उनमें सीवरेज और वाटर सप्लाई लाइन की मेंटिनेंस के टेंडर हैं। इस पर आधा से एक प्रतिशत लेस दिया गया गया था। इस वजह से टेंडर मंजूर नहीं किया गया।

मेयर जगदीश राजा ने नंगल शाम चौक, गुरु नानकपुरा से लाडोवाली रोड टी प्वाइंट और रामामंडी से ढिलवां चौक टी प्वाइंट पर ट्रैफिक लाइट्स का टेंडर मंजूर किया है। वर्कशाप चौक से पुरानी सब्जी मंडी चौक तक एलईडी लाइट्स के लिए इंफ्रासट्रक्चर और दो सेमी हाई मास्ट लाइट मंजूर की गई है। वर्कशाप चौक से मकसूदां चौक तक सोलर ब्लिकर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगेगी। सुपर सक्शन मशीन सीवरेज सफाई के काम में बदलाव किया गया है। वेस्ट हलके की 69 इंच सीवरेज लाइन के बजाय हलके के अलग-अलग इलाकों में 24 इंच की पाइप लाइन को साफ किया जाएगा। वाटर सप्लाई-सीवरेज के रखरखाव के काम मंजूर

वार्ड नंबर 1, 2, 3, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 26, 27, 28, 32, 33, 34, 38, 39, 40, 57, 58, 59, 60, 61, 62, 63, 64,70, 71, 79, 80। इसके अतिरिक्त जोन नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 5ए, 6, 7 में सीवरेज सफाई, डिस्पोजल के रखरखाव की मशीनरी का काम फाइनल होग या है। जोन नंबर 3 के लिए तीन हजार लीटर की क्षमता वाली स्टील निर्मित पानी की टंकी खरीदी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.