Move to Jagran APP

मस्जिद-ए-कूबा खांबड़ा में लेंटर डालने का काम शुरू, मौलाना निसार अहमद बोले- इस्लामिक समाज में मस्जिद की भूमिका अहम

मस्जिद-ए-कूबा खांबड़ा में लेंटर के काम की शुरुआत करने पहुंचे मौलाना नासिर अहमद ने कहा कि जात पात तथा धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर भाईचारे की बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाने वाले अल्लाह के चुने हुए सेवक होते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 10:57 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 10:57 AM (IST)
मस्जिद-ए-कूबा खांबड़ा में लेंटर डालने का काम शुरू, मौलाना निसार अहमद बोले- इस्लामिक समाज में मस्जिद की भूमिका अहम
मुस्लिम भाईचारे की तरफ से मौलाना निसार अहमद को सम्मानित किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। मजा हीर उलूम सहारनपुर के हदीस के शिक्षक हजरत मौलाना निसार अहमद मजाहिरी ने कहा कि इस्लामिक समाज में मस्जिद की भूमिका अहम है। मस्जिद एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर न केवल खुदा की बंदगी की जा सकती है, बल्कि मानसिक सुकून भी मिलता है। मस्जिद-ए-कूबा खांबड़ा में लेंटर के काम की शुरुआत करने पहुंचे मौलाना नासिर अहमद ने कहा कि जात पात तथा धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर भाईचारे की बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाने वाले अल्लाह के चुने हुए सेवक होते हैं। अल्लाह जिसे पसंद करते हैं, उसे ही नेक कर्म की जिम्मेदारी दी जाती है।

prime article banner

उन्होंने कहा कि खुदा के घर में धर्म, समुदाय तथा अमीरी-गरीबी की कोई भी सीमा नहीं होती। इसके लिए केवल मन में भाव होने चाहिए। उन्होंने मस्जिद का निर्माण करवाने वालों को बधाई देते हुए धर्म का प्रचार तथा मानवता की सेवा करने को प्रेरित किया। इस दौरान मजहर आलम ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मुस्लिम भाईचारे की तरफ से मौलाना निसार अहमद को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य कलीम आजाद, पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब चेयरमैन व कांग्रेसी नेता अख्तर सलमानी,अब्दुल सत्तार ठेकेदार, आल पंजाब जमात ए सलमानी ट्रस्ट के चेयरमैन हाजी आबिद हसन सलमानी, सैयद याकूब हुसैन नकवी, अरशद सलमानी, नदीम सलमानी, शमशाद ठेकेदार, अलाउद्दीन चांद, मोहम्मद निहाल, मौलाना अमानुल्लाह, एहसान उल हक, वक्फ बोर्ड के स्टेटस अफसर लियाकत, शकील अहमद, नैयर आलम, अयूब जोहरी, लियाकत, आम आदमी पार्टी के शाहरुख खान, शहादत अली, मुस्तफा , अरबाज खान, अब्दुल मन्नान , मास्टर रफीक,मोहम्मद साबिर, शरीफ गुजर, लियाकत हुसैन गुज व सदस्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.