Move to Jagran APP

Jalandhar Corona Vaccination: अब जालंधर के गांवों में भी आसानी से लगेगी वैक्सीन, जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

Jalandhar Corona Vaccinationकोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में एक विशेष पहलकदमी शुरू की है। योग्य लाभपात्रियों को उनके घरों के नजदीक कोरोना वैक्सीन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले में मोबाइल टीकाकरण वैन की शुरुआत की।

By Rohit KumarEdited By: Published: Sun, 28 Mar 2021 09:21 AM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 09:21 AM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: अब जालंधर के गांवों में भी आसानी से लगेगी वैक्सीन, जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में एक विशेष पहलकदमी शुरू की है।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में एक विशेष पहलकदमी शुरू की है। योग्य लाभपात्रियों को उनके घरों के नजदीक कोरोना वैक्सीन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले में मोबाइल टीकाकरण वैन की शुरुआत की। इस मोबाइल वैन में सारा जरूरी सामान और स्टाफ मौजूद होगा।

loksabha election banner

यह वैन शहरी और देहाती क्षेत्रों में अलग -अलग स्थानों पर जाकर योग्य लाभपात्रियों को वैक्सीन लगाएगी। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि मोबाइल टीकाकरण अभियान की शुरुआत पंजाब रोडवेज दफ्तर से गई है, जहां रोडवेज के सारे स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई है। वैन ने अन्य राज्यों से आए मजदूरों को वैक्सीन लगाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया गया। गौर हो कि जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन कोरोना के 400 के करीब केस सामने आ रहे है। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों ने सेहत विभाग व जिला प्रशासन को परेशानी बढ़ा दी है। कोरोना के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

मार्च में ऐसे बढ़ा मरीजों का आंकड़ा
7 दिन में एक हजार
4 मार्च 22134
10 मार्च 23041

छह दिन में 1000
10 मार्च 23041
15 मार्च 24086

चार दिन में 1000
15 मार्च 24086
19 मार्च 25191
--------------

चार दिन में एक हजार
19 मार्च 25191
22 मार्च 26283
-----------

चार दिन में 1000
25 मार्च 27369
22 मार्च 26283
------
तीन दिन में एक हजार
25 मार्च 27369
27 मार्च 28254

तारीख--  मरीज--  मौतें
17    277    07
18    463   06
19    244   07
20   390    12
21   388  06
22   309   09
23   323   13
24   351   11
25   413   11
26   494   13
27   342   05
कुल 3994  100

मरीजों में

बच्चे 20
महिलाएं  150
पुरुष 221

जिले में कोरोना का आंकड़ा

कुल संक्रमित : 28254
अब तक स्वस्थ : 24278
एक्टिव केस : 3049
कुल मौतें 878

माइक्रो कंटेनमेंट जोन
शक्ति नगर
नंगल करार खा
लाजपत नगर
मोता सिंह नगर
गांव लिद्दड़ा
चाचोवाल
चौधरी मोहल्ला, फिल्लौर
रविदास पुरा फिल्लोर
जालंधर छावनी
कस्तूरबा नगर जालंधर छावनी
पालम विहार

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.