बेरी विरोधी गुट नहीं ले पाया कोई फैसला, आज फिर होगी चर्चा
रविवार को टिकट की अन्य दावेदार महिला कांग्रेस की नेशनल को-अािडटेर्नर डा. जसलीन सेठी के घर पर हुई मीटिग में विधायक बेरी की टिकट पर एतराज जताया गया लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि अगली रणनीति क्या होगी।

जागरण संवाददाता जालंधर : विधायक राजिंदर बेरी के खिलाफ मेयर लीडरशिप में बागी गुट अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया। रविवार को टिकट की अन्य दावेदार महिला कांग्रेस की नेशनल को-अािडटेर्नर डा. जसलीन सेठी के घर पर हुई मीटिग में विधायक बेरी की टिकट पर एतराज जताया गया लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि अगली रणनीति क्या होगी। करीब दो घंटे तक चली मीटिग में मेयर जगदीश राज राजा, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय दकोहा, पार्षद मनमोहन राजू, गुरविदर सिंह बंटी नीलकंठ, बब्बी चड्ढा और पार्षद पति महेंद्र सिंह गुल्लू मौजूद रहे।
बेरी को लेकर पार्षदो ने अपनी अपनी राय रखी और कहा कि विधायक ने काफी पार्षदों को नाराज किया है और इससे चुनाव में नुकसान हो सकता है। यह सीधे-सीधे पार्टी का नुकसान है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। सभी ने यह फैसला भी लिया है कि यह मामला हाईकमान के सामने रखना चाहिए लेकिन अभी तक आखिरी फैसले पर कोई बात नहीं हो पाई। हालांकि इसमें यह महत्वपूर्ण रहा कि सभी ने स्पष्ट कह दिया है कि फैसला जो भी हो लेकिन कोई भी कांग्रेस नहीं छोड़ेगा और पार्टी में ही बने रहेंगे। यह फैसला इसलिए अहम है क्योंकि पिछले तीन दिनों में चर्चा बनी हुई थी कि राजिदर बेरी विरोधी कई नेताओं को दूसरे दल खुद के साथ में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं और टिकट की आफर तक की गई है। सोमवार को सभी एक बार फिर मीटिग करके इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। पार्षद मनमोहन राजू ने कहा कि सभी ने एकमत से फैसला लिया है कि मेयर जगदीश राज राजा का फैसला ही अंतिम होगा और वही तय करेंगे कि अगली रणनीति क्या होगी। मेयर ही इस समय इस गुट को लीड कर रहे हैं।
---------
इधर बेरी की मेयर, राजू और गुल्लू से से मिलकर नाराजगी दूर करने की कोशिश
टिकट मिलने के बाद बेरी भी नाराजगी दूर करने में सक्रिय हो गए हैं। अपने पुराने साथी मेयर जगदीश राज राजा को मनाने के लिए भी बेरी ने उनसे मुलाकात की है। रविवार को विधायक बेरी मेयर पार्षद मनमोहन राजू और पार्षद पति महेंद्र सिंह गुल्लू के घर पहुंचे। इन सभी के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा की और उन सभी मुद्दों पर भी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है जिन्हें लेकर मेयर के नेतृत्व में एक गुट बेरी का विरोध कर रहा है। विधायक बेरी ने पार्षद मनमोहन राजू से भी उनके घर पर मुलाकात की। मनमोहन राजू ने नाराजगी के जो भी कारण से उन्हें विधायक के सामने रखा। मनमोहन राजू को मनाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बागी गुट में राजू की ही सक्रिय भूमिका है। विधायक ने पार्षद कंवलजीत कौर गुल्लू के पति एवं डायरेक्टर मोहिदर सिंह गुल्लू से भी मुलाकात करके नाराजगी खत्म करने की अपील की है।
-- चुनाव में सभी को साथ लेकर चलूंगा, नाराजगी दूर होगी : बेरी
विधायक बेरी ने कहा कि जो भी उनसे नाराज हैं सभी को मना लेंगे। बेरी ने कहा कि चुनाव में सभी उनके साथ होंगे। वह सभी की नाराजगी दूर कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कांग्रेस में सभी एक दूसरे की मदद करते हैं और सभी को अपनी बात कहने का पूरा हक है। अगर किसी को कोई नाराजगी है तो वह हर हाल में दूर होगी।
Edited By Jagran