Move to Jagran APP

कारगिल विजय दिवस पर पौधे लगाकर देश के शहीद जवानों को किया याद

सुधांशु चड्ढा ने कहा कि हमें जवानों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता अखंडता व शांति कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 10:28 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 10:28 AM (IST)
कारगिल विजय दिवस पर पौधे लगाकर देश के शहीद जवानों को किया याद
कारगिल विजय दिवस पर पौधे लगाकर देश के शहीद जवानों को किया याद

जालंधर, जेएनएन। नेहरु युवा केंद्र के जिला संयोजक नित्यानंद यादव के निर्देशन पर शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी सदस्यों ने पौधे लगाकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों को याद किया। इस अवसर पर सोसायटी के सलाहकार सुधांशु चड्ढा ने कहा कि हमें जवानों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए और देश की एकता अखंडता व शांति कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए।इस मौके पर लोगों ने  आम, अमरूद, आंवला, नीम व नींबू आदि के पौधे लगाए। प्रधान दीपक महेंद्रू ने कहा आज हम सब आजाद देश में सिर उठाकर चल रहें हैं। ये आजादी हमें जवानों की बदौलत ही मिली है जो देश की सीमाओं के सच्चे पहरी है। इस मौके पर शहीद जवानों की याद में प्रियांशु, कोमल चड्ढा, संजय चड्ढा, मनमीत, सुशील, गुरमेल सिंह, कन्हैया व आर्यन ने पौधे लगाए।

loksabha election banner

एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधारोपण

पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी जालंधर ने पौधरोपण किया

1 पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी जालंधर की तरफ से पौधारोपण किया गया। इस दौरान कमांडिंग अफसर विंग कमांडर संजीव शर्मा के निर्देशन में कैडेट्स ने पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी संभाल करने की शपथ ली। इस मौके पर कैडेट्स ने तुलसी, एलोवेरा और फूलों के पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने की भी अपील की। क्योंकि अगर वृक्ष ही नहीं बचे तो मानव जीवन भी संभव नहीं होगा।

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस के एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स पाैधराेपण करते हुए

वहीं, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स ने लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों में पौधारोपण किया। कैडेट्स ने यह गतिविधि एनसीसी के अधिकारी विंग कमांडर एसके शर्मा व उनके सहयोगियों के मार्गदर्शन में की। प्रिंसिपल डॉक्टर रश्मि विज ने एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स की इस गतिविधि की सराहना की। इस मौके पर विंग के इंचार्ज दीपक मेहता, मनप्रीत सिंह, सुधा मल्होत्रा व अमरदीप ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।

यूथ सर्विसेज क्लब ने गांव वरियाणा में पौधे रोपे

यूथ सर्विसेज क्लब मास्टर तारा सिंह नगर और नयी सोच नयी सवेर के सांझे सहयोग से गांव वरियाणा में पौधारोपण किया गया।  इस मौके पर आंवला, नीम, नींबू, कमल व तुलसी आदि के पौधे लगाए गए।  क्लब अध्यक्ष विशाल ने कहा कि पौधे लगाने से हमारी जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती, बल्कि उसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता है। एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते खुशी के मौके पर पौधे जरूर लगाए। क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है। इकबाल सिंह ने कहा कि हम हकीकत को जानते हुए भी अपने स्वार्थ के लिए वृक्ष की उपयोगिता को समझने के लिए तैयार नहीं है। नेहरू युवा केंद्र जालंधर के वालंटियर वंदना और विशाल सिंह ने कहा कि हम सबको प्रण करना चाहिए, हम सब पौधों को गोद ले कर उनका पालन पोषण करें। इस अवसर पर गुरमन, अमनदीप, अमृतपाल, हैप्पी, सुमित्र सिंह उपस्थित थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.