Move to Jagran APP

Katoch Shield T-20 Tournament : रिधम सत्यावान के 47 रन की बदौलत जालंधर ने होशियारपुर को हराया

जालंधर में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाई जा रही कटोच शील्ड इंटर डिस्टिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बल्र्टन पार्क में जालंधर व होशियारपुर में खेला गया। जालंधर के रिधम सत्यावान के 36 गेंदों में 47 रन की बदौलत टीम ने होशियारपुर को 11 रन से मात दी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 08:38 AM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 08:38 AM (IST)
Katoch Shield T-20 Tournament : रिधम सत्यावान के 47 रन की बदौलत जालंधर ने होशियारपुर को हराया
कटोच शील्ड इंटर डिस्टिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता जालंधर की टीम।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाई जा रही कटोच शील्ड इंटर डिस्टिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच बल्र्टन पार्क में जालंधर व होशियारपुर में खेला गया। इसमें जालंधर के रिधम सत्यावान के 36 गेंदों में 47 रन की बदौलत टीम ने होशियारपुर को 11 रन से मात दी। जालंधर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाए। रिधम के अलावा मनदीप सिंह ने 11 गेंदों में 21 रन, अभिषेक गुप्ता ने 27 गेंदों में 27 रन, गौरव चौधरी ने 11 गेंदों में 24 रन, अरुण कालिया ने 11 गेंदों में 14 रन, राहुल शर्मा ने 7 गेंदों में 9 रन, प्रेरित दत्ता ने 3 गेंदों में 5 रनों व ऋषभ जैन ने 3 गेंदों में 2 रन, साहिल महे ने 10 गेंदों में 13 रन, का योगदान दिया।

loksabha election banner

होशियारपुर की ओर से निमिश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट, मनजिंदर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट, रजत शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट व आशीष घई ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। होशियारपुर की टीम 130 रन बनाकर आउट हो गई। अमित ठाकुर ने 35 गेंदों में 50 रन, इंद्रप्रीत गैरी ने 16 गेंदों में 16 रन, आशीश ने 22 गेंदों में 27 रन, अजरुन कुमार ने 21 गेंदों में 23 रन, मनजिंदर ने 6 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। जालंधर की ओर से प्रेरित दत्ता ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गुरजीत सिंह ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट, गौरव चौधरी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें- प्रभसिमरन ने जीती चेस चैंपियनशिप

जालंधर। इंटरनेशनल चेस डे पर सतयुग दर्शन स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से बुधवार को ओपन चेस चैंपियनशिप करवाई गई। इसका शुभारंभ पंजाब चेस एसोसिएशन के प्रधान मुनीष थापर ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। प्रभसिमरन सिंह ने चैंपियनशिप जीती। वहीं नकुल जिंदल ने फस्र्ट रनरअप व साहिल चौधरी ने सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। अंडर-7 वर्ग में समर्थ कपूर, अंडर-9 में सुशैन बाहरी व अंडर-11 में गौरव हीर ने बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता। लड़की वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब सिमरन ने जीता। इस अवसर पर कीर्ति शर्मा, सुमित कपूर, राजीव नागपाल, अनूप ¨बद्रा, रेखा चड्ढा, रजनी, सक्षम खेड़ा व कामना नागपाल आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.