Move to Jagran APP

जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन लगाएगी 2000 पौधे

जालंधर : जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक बावा हैनरी ने शिरकत करते हुए ईईपीसी (इंजीनिय¨रग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) के कार्यालय की दीवार के आसपास विभिन्न किस्म के पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 08:00 AM (IST)
जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन लगाएगी 2000 पौधे
जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन लगाएगी 2000 पौधे

जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक बावा हैनरी ने शिरकत करते हुए ईईपीसी (इंजीनिय¨रग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) के कार्यालय की दीवार के आसपास विभिन्न किस्म के पौधे लगाए।

loksabha election banner

विधायक बावा हैनरी ने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषित हो रहा वातावरण ¨चता का विषय है। हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है वह खाली जगहों पर पौधे लगाए और उनकी संभाल करें। एसोसिएशन के प्रधान न¨रदर ¨सह ने कहा कि फोकल प्वाइंट में 2000 पौधे लगाए जाएंगे। पौधों की संभाल के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो पौधे लगाने के साथ-साथ संभाल भी करेगी। अगर पौधा खराब हो जाता है तो नया पौधा लगाया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने इंडस्ट्री को आने वाले समस्याएं विधायक हैनरी के समक्ष रखीं। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पठानकोट से फोकल प्वाइंट की सड़क खस्ताहाल है। वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। बारिश के दिनों में सड़क जलमग्न हो जाती है। फोकल प्वाइंट के कंडा की तरफ जाती सड़क भी टूटी हुई है। इसलिए डवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का प्रयोग सही तरीके से किया जाए। उन्होंने लैंड इन्हासमेंट का मुद्दा भी रखा। विधायक बावा हैनरी ने उद्यमियों को उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को अगले सप्ताह मिलवाने का आश्वासन दिया है। पौधरपोण कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

कार्यक्रम में ईईपीसी के डिप्टी डायरेक्टर ओ¨पदर ¨सह, इंडस्ट्री जीएम अमरजीत ¨सह, जेएमडी इंडस्ट्री के एमडी बलराम कपूर, राज गुप्ता, आरएस बेदी, राजीव मित्तल, विकास जैन, वरुण जैन, सुकेश तलवाड़, जसमीत सिंह राणा, राजीव गुप्ता, पुनीत गुप्ता, ज¨तदर ¨सह सग्गू, दिनेश ¨सह, विकास कत्याल, विजय बिरदी, डॉ, राजन चोपड़ा, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, आशुतोष वधवा, कमल चोपड़ा, भूपिंदर जौली, ज¨तदर हांडा, हरिवंदर ¨सह नेगी, हरदीप ¨सह सैनी, पार्षद विक्की कालिया, रवि सैनी, मनजीत ¨सह सैंबी, सुनील धवन, विक्रांत गौतम व अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.