Move to Jagran APP

Jalandhar Today 8th September 2021 : जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर होगी वैक्सीनेशन, जानिए और क्या खास है आज

जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे होगा। वहीं सरकारी स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा में भी सुबह 9 बजे वैक्सीन लगेगी। राधा स्वामी सत्संग घर जेल रोड में वैक्सीनेश कैंप लगाया जाएगा।

By Vinay KumarEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 06:33 AM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 06:33 AM (IST)
Jalandhar Today 8th September 2021 : जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर होगी वैक्सीनेशन, जानिए और क्या खास है आज
जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज  बुधवार , 8 सितंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

loksabha election banner

कथा

मां चिंतपूर्णी मंदिर, माई हिरां गेट में श्रीमद् भागवत कथा सुबह 11 बजे

एग्जीबिशन

देश भगत यादगार हाल में एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से

भजन संध्या

प्रचीन हनुमान मंदिर टांडा रोड में शाम चार बजे से।

वैक्सीनेशन

सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में सुबह 9 बजे से।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा में सुबह 9 बजे से।

राधा स्वामी सत्संग घर जेल रोड

श्री महावीर मंदिर फगवाड़ा गेट में सुबह 10 बजे से।

सेमिनार

दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में आयुर्वेद पद्धति पर सेमिनार सुबह 10 बजे से।

जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर में आइलेट्स कोर्स के लिए दाखिला शुरू

जालंधर कर्नल के जिला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी दल¨वदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने जिला रक्षा सेवाएं भलाई दफ्तर जालंधर में आइलेट्स के कोचिंग सेंटर में दाखिला शुरू कर दिया है। सेंटर में योग्य और अनुभवी वीजा माहिर इंस्ट्रक्टर शिक्षार्थियों को आइलेट्स की कोचिंग देंगे। सेंटर में आइलेट्स के कोर्स के लिए पूर्व सैनिकों, उनकी विधवा और आश्रितों का दाखिला पहल के आधार पर किया जाएगा। कोर्स बहुत ही कम फीस पर करवाया जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए 98154-65556 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

होशियारपुर में ये रहेगा खास

सर्टिफिकेट कैंप

तलवाड़ा में दिव्यांगों के लिए विशेष सर्टिफिकेट बनाने का कैंप राधा स्वामी सत्संग भवन में सुबह नौ से तीन बजे तक लगेगा।

धरना

होशियारपुर के सिविल अस्पताल ज्वाइंट एक्शन समिति के नर्सिग स्टाफ का धरना जारी।

मुकेरियां में टोल प्लाजा हरसा मानसर पर धरने का 333वां दिन।

चौलांग टोल प्लाजा पर किसानों का धरना 343 वें दिन में पहुंचा।

यह भी पढ़ें-  Punjab Nursing Staff strike: स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद नर्सों ने वापस ली हड़ताल, कल से काम पर लौटेंगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.