Move to Jagran APP

Jalandhar Republic Day Preparation: 22 को फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसीपी व एडीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

Jalandhar Republic Day Celebration 2021 सोमवार को डीसीपी हेडक्वार्टर अरुण सैनी और एडीसी जसबीर सिंह 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की जायजा लिया। इस बार समारोह में परेड और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 05:51 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 05:51 PM (IST)
Jalandhar Republic Day Preparation: 22 को फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसीपी व एडीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए एडीसी जसबीर सिंह।

जालंधर, जेएनएन।  प्रशासन ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। सोमवार को डीसीपी हेडक्वार्टर अरुण सैनी और एडीसी जसबीर सिंह 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की जायजा लिया। दोनों ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का दौरा किया। डीसीपी और एडीसी ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ी सभी सवाधानियों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस पर शानदार समारोह की परंपरा बरकरार रखी जाएगी। हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण समारोह के कारण परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा। ना ही पिछले वर्षों की तरह रंगारंग कार्यक्रम करवाए जाएंगे। 

loksabha election banner

डीसीपी और एडीसी ने कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार इस बार स्टेडियम में भीड़ एकत्र नहीं की जाएगी और गणतंत्र दिवस समारोह पूरी सादगी के साथ मनाया जाएगा।  समारोह के दौरान पंजाब पुलिस का दस्ता मुख्य अतिथि को सलामी देगा। लेकिन सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करते हुए पीटी शो, रंगारंग कार्यक्रम आदि को आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह के दौरान हैंड सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसी सभी सावधानियों का पालन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम डा. जय इंदर सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर हरदीप सिंह, डीएफडब्ल्यूओ डा. रमन गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदरपाल सिंह व अन्य मौजूद थे।

जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विमर्श करते हुए अफसर। 

रविवार को पुलिस ने निकाला था फ्लैग मार्च

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी। इसी उद्देश्य से रविवार को जालंधर पुलिस ने बाजारों में से प्लैग मार्च निकालकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। सभी पुलिस अधिकारियों को खुद फील्ड में जाकर कमान संभालने का निर्देश दिया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.