Move to Jagran APP

जालंधर में धूमधाम से निकाली महाशिवरात्रि के मौके पर दूसरी प्रभातफेरी, जगह-जगह किया गया स्वागत

श्री भोले बाबा मंदिर बस्ती नौ से दूसरी प्रभातफेरी निकाली गई। इसका मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षा और प्रसाद बांटकर भव्य स्वागत किया। प्रभात फेरी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला शाहकुली विरदी कॉलोनी मेन बाजार बस्ती गुजां से होती हुई शर्मा स्वीट्स वालों के घर पहुंची।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 02:43 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 02:43 PM (IST)
जालंधर में धूमधाम से निकाली महाशिवरात्रि के मौके पर दूसरी प्रभातफेरी, जगह-जगह किया गया स्वागत
जालंधर में श्री भोले बाबा मंदिर बस्ती नौ से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गई।

जालंधर, जेएनएन। श्री भोले बाबा मंदिर बस्ती नौ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रभात फेरियों का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसे लेकर सोमवार को मंदिर प्रांगण से दूसरी प्रभातफेरी निकाली गई। इसका मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षा और प्रसाद बांटकर भव्य स्वागत किया। प्रभात फेरी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला शाहकुली, विरदी कॉलोनी, मेन बाजार बस्ती गुजां से होती हुई शर्मा स्वीट्स वालों के घर पहुंची। यहां पर अमनदीप शर्मा तथा अजय शर्मा के परिवार ने प्रभात फेरी का भव्य स्वागत करते हुए भजन कीर्तन करवाया। शौरी चंचल एंड पार्टी तथा मुना राजा एंड पार्टी के भजनों पर भक्त झूमने के लिए मजबूर हो गए। शर्मा स्वीट्स परिवार की तरफ से संगत के लिए लंगर प्रसाद का विशेष प्रबंध किया गया। प्रभात फेरी जिस-जिस भी गली, मोहल्ले से निकली, लोगों ने पुष्पवर्षा कर और भोले बाबा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। 

loksabha election banner

श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गोशाला कमेटी के सदस्यों ने भी प्रभातफेरी में शामिल भक्तों के लिए चाय, बिस्किट, पकौड़ों की विशेष व्यवस्था की। गोशाला कमेटी की तरफ से प्रधान लक्की मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, पवन मल्होत्रा, राजीव वर्मा, दीपक जरेवाल, साधुराम कालिया, कालाराम कैल्युगी, राणा नैय्यर, हरजीत हीरा, राजू नैय्यर, गोवर्धन पुरी, नवनीत भल्ला, दीपक भल्ला तथा समाज सेवक योगेश मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

जालंधर में निकाली गई प्रभातफेरी में शामिल भक्तजन।

गोशाला से आगे प्रभातफेरी का शंभू मंदिर बस्ती गुजां की कमेटी ने स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की तरफ से अमरदीप कुंद्रा, पंडित प्रमोद तिवारी, गिरधारी लाल अत्री, विजय भाटिया, अश्वनी भाटिया, राज कुमार कलसी, परमजीत, शैंकी, अमन भगत, गोल्डी भगत, अभिनंदन कुंद्रा, सन्नी लूथरा, सौरव जोड़ा, मनीष जौड़ा, अरविंद शर्मा, राजेश कालिया, केवल कृष्ण, राजेश कालिया व बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.