Move to Jagran APP

जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार, रोजाना औसतन 13 हजार को लग रहा टीका

जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और लोग भी जागरूक हो रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच मानी जा रही वैक्सीन लगवाने के लिए राज्यभर में जालंधर के लोग सबसे आगे हैं।

By Vikas KumarEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 08:42 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 08:42 AM (IST)
जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 2 लाख के पार, रोजाना औसतन 13 हजार को लग रहा टीका
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए राज्यभर में जालंधर के लोग सबसे आगे हैं।

जालंधर, [जगदीश कुमार]। भले ही कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और रोज नए रिकार्ड बन रहे हैं लेकिन इसी बीच वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है और लोग भी जागरूक हो रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच मानी जा रही वैक्सीन लगवाने के लिए राज्यभर में जालंधर के लोग सबसे आगे हैं।

loksabha election banner

शुक्रवार को जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या दो लाख पार कर गई। उत्साह व आंकड़ा इसी तरह बरकरार रहा तो तीन महीने में हर एक योग्य व्यक्ति को वैक्सीन लग जाएगी यानि पूरा जिला कवर कर लिया जाएगा। कोरोना महामारी के बीच यह सबसे बड़ी राहत की खबर आई हैं और प्रशासन भी इसको लेकर सजग है। जिला प्रशासन के टारगेट के अनुसार बीस लाख आबादी वाले जालंधर जिले में 14 लाख योग्य लोग हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है। जिला प्रशासन ने रोजाना 19500 को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है।

...इसलिए जालंधर नंबर वन

-274 सेंटर बनाए जहां रोज हो रहा टीकाकरण

-30 मोबाइल टीमें लगाई जो गली-मोहल्लों में जाकर लगा रही टीका

-निजी अस्पतालों को अपने साथ बड़े स्तर पर जोड़ा गया

-माल्स, फैक्ट्रीयों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगेंगे कैंप

-आशा वर्करों, धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संगठन भी कर रहे सहयोग।

--------------------------------------------------------

:::ऐसे हुए दो लाख पार::::

31 मार्च 2021 तक : 98376 को लगी वैक्सीन

अप्रैल में वैक्सीन लगी

01 अप्रैल 11846

02 अप्रैल 12341

03  अप्रैल 12775

04  अप्रैल 8790

05  अप्रैल   11063

06  अप्रैल  14080

07 अप्रैल 11345

08 अप्रैल  15473

09 अप्रैल : 13907

---------

कब और कैसे शुरू हुए वैक्सीन के चरण

पहला चरण : 16 जनवरी   136 हेल्थ वर्करों को लगी पहले दिन डोज

दूसरा चरण : 03 फरवरी   238 फ्रंटलाइन वर्कर को लगी डोज

तीसरा चरण : 02 मार्च   143 आम लोगों को पहले दिन लगा टीका

वैक्सीन का पूरा स्टाक, कभी भी नहीं आई कमी

कोविशिल्ड

तारीख      डोजे

14 जनवरी 16490

22 जनवरी 13000

15 फरवरी 69000

06 मार्च   30000

13 मार्च   48000

23 मार्च   30000

01 अप्रैल  2000

02 अप्रैल  30000

06 अप्रैल  6000

07 अप्रैल 48000

कुल       283470

कोवैक्सीन  11000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.