Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: अरसे बाद 50 से कम नए केस रिपोर्ट, मौतों का सिलसिला जारी

Jalandhar Coronavirus Update सेहत विभाग के मुताबिक मरीजों में आरएफ कैंपस से चार पीएपी कैंपस से दो सेना अस्पताल से दो बीएसएफ कैंपस से एक जीटी पर लगाए नाके से एक तीन निजी अस्पतालों के स्टाफ के चार सदस्य शामिल हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 07:48 AM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 04:40 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update:  अरसे बाद 50 से कम नए केस रिपोर्ट, मौतों का सिलसिला जारी
जालंधर में कोरोना मरीजों का ग्राफ धीरे-धीरे गिरने लगा है। (फाइल फाेटाे)

जालंधर,  जेएनएन। जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ धीरे-धीरे गिरने लगा है। पिछले माह जहां रोजाना 150 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे, वहीं अब ये आंकड़ा 100 के नीचे ही रह रहा है। बुधवार को कोरोना ने 44 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इसी के साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14185 पहुंच गई। दूसरी ओर 5 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है। कोरोना के कारण अब तक 446 मरीजों की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

इससे पहले, मंगलवार को जिले में निजी अस्पतालों के स्टाफ व आरएएफ के जवानों सहित 85 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हो गई। मरने वाले मरीज जमशेर और आदमपुर के रहने वाले थे। दूसरी तरफ सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से 87 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा गया।

सेहत विभाग के मुताबिक मरीजों में आरएफ कैंपस से चार, पीएपी कैंपस से दो, सेना अस्पताल से दो, बीएसएफ कैंपस से एक, जीटी पर लगाए नाके से एक, तीन निजी अस्पतालों के स्टाफ के चार सदस्य शामिल हैं। इस सूची में धीना से छह, रतन नगर से चार, ग्रीन माडल टाउन से पांच, पुराना बंबे नगर से तीन, गांव उग्गी चिट्टी, करतारपुर, फिल्लौर, आदमपुर, टावर एंक्लेव, वरियाणा तथा बंडाला से दो-दो लोग शामिल हैं। नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि जिले में 85 मरीज मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की आंकड़ा 14141 हो गया और अब तक 441 लोगों की मौत हो चुकी है।

-----------------

राहत: सैंपलिंग बढ़ी, फिर भी घट रहे मरीज

जिले में कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए सेहत विभाग ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। हालांकि राहत की बात ये है कि सैंपलिंग बढऩे के बावजूद कोरोना मरीजों की दर में तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले माह के मुकाबले इस माह कोरोना के मरीजों की दर में गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त के अंत में सैंपलिंग के लिहाज से पाजिटिव केसों की दर 9.65 फीसद थी, जो इस समय 6.30 फीसद तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन डा. गुङ्क्षरदर कौर चावला ने कहा कि अब लोग जागरूक हो रहे हैं और कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं।

------------

तारीख पाजिटिव केस (फीसद)

30 अगस्त 9.65

15 सितंबर 7.99

30 सितंबर 7.31

12 अक्टूबर 6.30

------------

तारीख सैंपल संक्रमित मिले

01 अक्टूबर 4030 140

02 अक्टूबर 3653 111

03 अक्टूबर 1929 76

04 अक्टूबर 3625 103

05 अक्टूबर 1480 88

06 अक्टूबर 4127 113

07 अक्टूबर 4974 129

08 अक्टूबर 4339 111

09 अक्टूबर 4831 103

10 अक्टूबर 4293 77

11 अक्टूबर 3291 53

12 अक्टूबर 2432 32

13 अक्टूबर 4265 85


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.