Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में तीन डाक्टरों समेत 63 संक्रमित, 93 फीसद मरीज स्वस्थ

जिले में कोरोना धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगा है। रोजाना स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या नए मिल रहे मरीजों से अधिक है। ऐसे में सेहत विभाग व लोगों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को 63 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 139 लोग स्वस्थ हुए।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 07:54 AM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 07:54 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update:  जालंधर में तीन डाक्टरों समेत 63 संक्रमित, 93 फीसद मरीज स्वस्थ
जालंधर में कोरोना नियंत्रण में आने लगा है। 93 फीसद मरीज महामारी काे मात दे चुके हैं। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगा है। रोजाना स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या नए मिल रहे मरीजों से अधिक है। ऐसे में सेहत विभाग व लोगों ने राहत की सांस ली है। शनिवार को 63 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 139 लोग स्वस्थ हुए। जिले में अभी तक 14333 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 13293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस लिहाज से करीब 93 फीसद मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके अलावा शनिवार को एक मरीज की मौत भी हो गई। 

loksabha election banner

सेहत विभाग के मुताबिक शनिवार को तीन डाक्टर, पीएपी परिसर के पांच लोग, बीएसएफ का एक व सीआरपीएफ के दो मुलाजिम कोरोना की चपेट में आए। इसके अलावा फिल्लौर में हाईटेक नाके से पांच, सेक्रेड हार्ट अस्पताल व अपरा में निजी बैंक से एक-एक मरीज मिले।

जांलधर छावनी तथा न्यू जवाहर नगर से चार-चार, शाहकोट व फिल्लौर से तीन-तीन, सेना अस्पताल, माल रोड, तल्हन, मकसूदां, अवतार नगर तथा रामा मंडी से दो-दो मरीज मिले। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ह ने बताया कि शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 452 हो गई है। जिले में पहली बार एक दिन में 7318 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

--------

कुल मरीज 63

पुरूष 41

महिलाएं 19

बच्चे 03

-------

ऐसे स्वस्थ होते गए मरीज

अक्टूबर मरीज

01        115

02         97

03         150

04        191

05        188

06      169

07      124

08       185

09      128

10      112

11     140

12       91

13        87

14        128

15         97

16          88

17        139

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.