Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना से दो लोगों की मौत, 136 की रिपोर्ट पॉजिटिव

शुक्रवार को शहर में कोरोना के 135 मरीज रिपोर्ट किए गए जबकि दो की मौत हो गई। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि 135 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मरीजों की संख्या 13196 मरने वालों की 396 पहुंच गई है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 02 Oct 2020 07:51 AM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2020 04:12 PM (IST)
शुक्रवार को जालंधर में 135 कोरोना के नए मामले सामने आए। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। शुक्रवार को शहर में कोरोना के 13६ मरीज रिपोर्ट किए गए, जबकि दो की मौत हो गई। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि 13६ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिले में मरीजों की संख्या 13196, मरने वालों की 396 व तथा कोविड केयर सेंटरों से घर वापस लौटने वालों की 11064 तक पहुंच गई।  

loksabha election banner

कोरोना टेस्ट करने के बाद स्ट्रिपें पार्क में फेंक आए सेहत कर्मी

निजात्म नगर स्थित पार्क में सेहत विभाग की टीम ने लापरवाही बरती, जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। निजात्म नगर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव निखिल शर्मा ने बताया कि गत दिवस पार्क में सेहत विभाग की ओर से संदिग्ध मरीजों के कोरोना टेस्ट करने के लिए कैंप लगाया गया था। सेहत विभाग के कर्मचारी सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सैंपल लेने में इस्तेमाल की गई स्ट्रिपें वहीं फेंक गए। सोसायटी ने मामले को लेकर शिकायत पुलिस थाना डिवीजन नंबर पांच, डीसी तथा मुख्यमंत्री को कर दी है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सेहत विभाग के स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मरीजों व मौतों का विवरण

31 मार्च तक 5 मरीज

30 अप्रैल तक 89 मरीज, 4 मौतें

31 मई तक 251 मरीज, 13 मौतें

30 जून तक 722 मरीज, 22 मौतें

31 जुलाई तक 2327 मरीज, 56 मौतें

31 अगस्त तक 6623 मरीज, 165 मौतें

30 सितंबर तक 12920 मरीज, 390 मौतें

आयु--लिंग--पता--अन्य बीमारी--मौत का स्थान

- 30 साल--पुरुष-गुरमीत नगर--ब्लड कैंसर--सिविल अस्पताल

- 65 साल--महिला--बस्ती शेख--शुगर व हायपरटेंशन--निजी अस्पताल

- 83 साल--महिला--साल--अर्बन एस्टेट फेज-1--शुगर व हायपरटेंशन--निजी अस्पताल

- 56 साल--पुरुष--रस्ता मोहल्ला--कोई नहीं--सिविल अस्पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.