Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना ने ली पांच मरीजों की जान, 136 लोग संक्रमित

Jalandhar Coronavirus Update जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है जिससे लोगों ने राहत की सांस लेनी शुरू कर दी है। लोगों की जांच का दायरा बढऩे के कारण यह संभव हो पाया है। रविवार को जिले में 136 लोग संक्रमित पाए गए।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 04 Oct 2020 07:51 AM (IST)Updated: Sun, 04 Oct 2020 04:36 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update:  जालंधर में कोरोना ने ली पांच मरीजों की जान, 136 लोग संक्रमित
जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को जिले में 136 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा कोरोना के पांच मरीजों की मौत होने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 406 तक पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को जिले में 88 लोग संक्रमित पाए गए है। कोविड केयर सेंटरों से 150 मरीजों को छुट्टी देकर घरों में आइसोलेशन के लिए भेजा गया।

loksabha election banner

पिछले माह की शुरुआत में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, परंतु माह के अंतिम दिनों में गिरावट दर्ज होने लगी। प्रशासन ने जिले में सैंपलों की संख्या बढ़ाई, जिसका अच्छा परिणाम सामने आया। शनिवार को इंडस्ट्री से सात, पावरकाम बडिंग व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से एक-एक मरीज सामने आया।

शाहकोट से छह, फिल्लौर से सात, लोहियां, जालंधर छावनी, गांव मल्लियां व आर्य नगर से दो-दो मरीज रिपोर्ट हुए। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या 13483 व मरने वालों की 406 तक पहुंच गई। शनिवार को 1929 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अब तक कुल 186159 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 163274 नेगेटिव पाए जा चुके हैं।

---------

तिथि------सैंपल---मरीज

24 सितंबर 5287---275

25 सितंबर--5051---220

26 सितंबर--2208---166

27 सितंबर--3780---94

28 सितंबर--3813---82

29 सितंबर--6617---137

30 सितंबर--3698---123

1 अक्टूबर--4030---140

02 अक्टूबर--3653--111

03 अक्टूबर--1929- -76

---------------

इन मरीजों की कोरोना से हुई मौत

आयु --लिंग --    पता--अन्य बीमारी  --मौत का स्थान

- 62 साल--पुरुष--कमल पार्क--शुगर व किडनी--पीजीआइ चंडीगढ़

- 52 साल--महिला--राज नगर--हायपरटेंशन व किडनी--निजी अस्पताल

- 44 साल--महिला--हरनामदास पुरा--कोई नहीं--निजी अस्पताल

- 50 साल--पुरुष--गुरु नानक नगर--शुगर--निजी अस्पताल

- 64 साल--पुरुष--स्टार पैराडाइज कालोनी--शुगर--निजी अस्पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.