Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में काेराेना से 8 मौतें, 122 नए पॉजिटिव मिले

शनिवार को कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों का आंकड़ा 10161 तक पहुंच गया। यह रिकवरी पिछले 88 दिनों में हुई है। एक जुलाई को कोरोना को मात देने वालों की संख्या 476 थी। जिले में मरीजों की संख्या 12484 तक पहुंच चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 07:55 AM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 05:33 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में काेराेना से 8 मौतें, 122 नए पॉजिटिव मिले
जालंधर में काेराेना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। कोरोना को हराने को लेकर मरीजों के भी हौसले बुलंद होने लगे हैं। रविवार को जिले में 122

loksabha election banner

नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, आठ मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,606 तक पहुंच गया है।

इससे पहले, शनिवार को कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा दस हजार पार कर गया। शनिवार काे कोरोना ने एयर फोर्स स्टेशन व खजाना ऑफिस के अलावा अन्य सरकारी संस्थानों में 217 लोगों को चपेट में ले लिया।

जिले में कोरोना से थाना सात के एएसअाइ मंजीत सिंह सहित नाै मरीजों की मौत हाे गई। एएसअाइ पिछले कई दिनाें से अस्पताल में दाखिल था। 222 मरीजों को कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी देकर घर में आइसोलेशन के लिए रवाना किया गया। 

शनिवार को कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों का आंकड़ा 10161 तक पहुंच गया। यह रिकवरी पिछले 88 दिनों में हुई है। एक जुलाई को कोरोना को मात देने वालों की संख्या 476 थी। जिले में मरीजों की संख्या 12484 तक पहुंच चुकी है।

सेहत विभाग के अनुसार शनिवार को एयर फोर्स स्टेशन से पांच, खजाना आफिस से छह, पीएपी से चार, पुलिस कमिश्नर आफिस, एसडीएम आफिस, सेनिटेशन विभाग व स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर से एक-एक मुलाजिम कोरोना की गिरफ्त में आया। इसके अलावा फिल्लोर से नौ, आदमपुर से 18, शाहकोट से 12, सेना अस्पताल से छह, मॉडल टाउन से सात, एसडीएम-1 व 2 ऑफिस में आएं दो लोगों, शहीद भगत सिंह नगर से पांच, नकोदर से छह तथा गोराया व धीना से चार चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए।

नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह का कहना है कि 217 मरीजों में से 51 मरीज अन्य जिलों से संबंधित हैं। जिले में मरीजों की संख्या 12484, मरने वालों की संख्या 365 पहुंच गई। 2208 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिले में 162573 लोगों के सैंपलों की जांच हो चुकी है और 144801 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

---------

तिथि मरीज रिकवर्ड हुए

1 जुलाई 733 476

15 जुलाई 1433 855

1 अगस्त 2414 1733

15 अगस्त 3935 2547

31 अगस्त 6623 4300

15 सितंबर 10121 7527

26 सितंबर 12484 10161

बच्चे : 08

महिलाएं : 74

पुरुष : 135

कुल : 217

अन्य जिलों से 51


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.