Move to Jagran APP

Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 591 लोग कोरोना पाजिटिव, सात संक्रमितों ने तोड़ा दम

Jalandhar CoronaVirus Update जालंधर में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में आए दिन कोरोना के 400 से अधिक केस सामने आ रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले में कोरोना के 591 केस सामने आए है।

By Rohit KumarEdited By: Published: Fri, 30 Apr 2021 05:05 PM (IST)Updated: Fri, 30 Apr 2021 05:05 PM (IST)
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में 591 लोग कोरोना पाजिटिव, सात संक्रमितों ने तोड़ा दम
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में आए दिन कोरोना के 400 से अधिक केस सामने आ रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले में कोरोना के 591 केस सामने आए है। वहीं, जिले में 484 मरीज कोरोना में जंग जीत चुके है। इसके अलावा जिले में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इससे पहले वीरवार को दो गर्भवती महिलाओं समेत सात कोरोना के मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा 479 लोग नए संक्रमित सामने आए।

loksabha election banner

यहां से आए ताजा केस

सरकारी व निजी अस्पताल का एक-एक डाक्टर, पंजाब पुलिस के सात जवान, होटल, बैंक, निजी अस्पताल व एयरफोर्स स्टेशन से दो-दो, निजी यूनिवर्सिटी का विदेशी छात्र, सीआरपीएफ कैंपस से तीन संक्रमित आए। माडल टाउन व आसपास के इलाके से 22, बस्ती गुजां से 16, नकोदर से 15, शाहकोट से 17, जालंधर छावनी से 10, फिल्लौर से 11, आदमपुर व अर्बन अस्टेट से 9-9, बस्ती दानिशमंदा तथा आदर्श नगर से आठ, माडल हाउस, गुरु नानक पुरा बस्ती शेख व दादर नगर से सात-सात, बस्ती बावा खेल, मकसूदां, शहीद बाबू लाभ ङ्क्षसह नगर व गढ़ा से छह-छह, उजाला नगर भाग्रव कैंप संतोखपुरा व लाजपत नगर से पांच पांच लोग शामिल है।

जच्चा-बच्चा सेंटर में चल रही गायनी की सेवाएं

जालंधर: सिविल अस्पताल के जच्चा बच्चा सेंटर की प्रभारी डा. कुलविंदर कौर का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाव के लिए खास एहतियात बरतनी चाहिए। जच्चा बच्चा सेंटर की इमारत कोविड केयर सेंटर से अलग है।

वीरवार को आए केस

बच्चे 36

महिलाएं 174 

पुरुष 269

----------

कोरोना अब तक..

कुल संक्रमित : 42343

अब तक स्वस्थ : 37048

एक्टिव मरीज 4252

कुल मौतें 1075


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.