Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना सैंपलों के लक्ष्य से भटका सेहत विभाग, 28 नए केस, एक मरीज की मौत

जालंधर में सोमवार को कोरोना वायरस के 28 मरीज सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। जिले में सेहत विभाग की टीमों ने 465 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं 48 मरीजों को छुट्टी देने के बाद घर भेजा गया।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 06:43 AM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 06:43 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update :  जालंधर में कोरोना सैंपलों के लक्ष्य से भटका सेहत विभाग, 28 नए केस, एक मरीज की मौत
जालंधर में सैंपल कम होने से मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।

जालंधर, जेएनएन। सर्दी की दस्तक के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट आने से लोग राहत महसूस करने लगे हैं। वहीं, सेहत विभाग कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के लक्ष्य से भटक गया है। सोमवार को कोरोना के 28 मरीज सामने आए, वहीं एक मरीज की मौत हो गई। जिले में सेहत विभाग की टीमों ने 465 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। उधर, सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से कोरोना के 48 मरीजों को छुट्टी देने के बाद घर भेजा गया।

loksabha election banner

सेहत विभाग का जिले से रोजाना पांच हजार लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का लक्ष्य है। सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि त्योहारों के चलते पिछले कुछ दिन से टीमों की संख्या कम होने से सैंपलों की संख्या में कमी आई है। वहीं, इन दिनों लोग भी सैंपल देने से कतरा रहे थे। सैंपल कम होने से मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। टीमों को लक्ष्य पूरा करने के लिए सख्त हिदायतें दी गई हैं।

सेहत विभाग के अनुसार सिविल अस्पताल नर्सिंग स्कूल की एक टीचर, सेना के अस्पताल से चार, बांसा वाला बाजार से चार तथा शिव विहार से दो लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया हैं।

घटती सैंपलों की संख्या

04 नवंबर 3282

05  2050

06  2765

07  3474

08  2295

09  1364

10  4135

11   3651

12   3410

13  3110

14  3544

15  541

16  465

---------

सोमवार को ये आए पाजिटिव

बच्चे 03

महिलाएं  11

पुरुष 14

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.