Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: 23 स्टूडेंट्स सहित 141 नए पॉजिटिव, पांच मरीजों की मौत

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सेहत विभाग ने पुख्ता कदम उठाने शुरू कर दिए है। सोमवार से सरकारी स्कूलों के बच्चों व स्टाफ के अलावा अन्य दफ्तरों में भी तैनात मुलाजिमों के सैंपल जांच करवाई जाएगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 10:53 AM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 10:53 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: 23 स्टूडेंट्स सहित 141 नए पॉजिटिव, पांच मरीजों की मौत
जालंधर में रविवार को सामने आए 141 कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 27 बच्चे हैं। सांकेतिक फोटो

जालंधर, जेएनएन। कोरोना के कहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन व सेहत विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। रविवार को भी पांच साल के बच्चे सहित स्कूलों के 23 विद्यार्थी, छह शिक्षक, तीन पुलिस मुलाजिम, सीआरपीएफ कैंपस से एक व लैब के मालिक सहित 141 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें 10 अन्य जिलों से संबंधित है। पांच मरीजों की मौत हो गई। सभी मरने वालों की उम्र 59 साल से अधिक थी। इनमें से चार हाइपरटेंशन व एक मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त था।

prime article banner

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सेहत विभाग ने पुख्ता कदम उठाने शुरू कर दिए है। लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। सोमवार से सरकारी स्कूलों के बच्चों व स्टाफ के अलावा अन्य दफ्तरों में भी तैनात मुलाजिमों के सैंपल जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 67 मरीज ठीक होकर घर लौटे। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 22,541 तक पहुंच गई है। वर्तमान में एक्टिव केस 985 हैं जबकि महामारी के कारण 727 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को आए संक्रमित

बच्चेः  27

महिलाएंः  48

पुरुषः 56

इन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आए संक्रमित

भार्गव कैंप - 01

ताजपुर 03 - 01 टीचर

फिल्लौर -16

पिम्स - 02

बस्ती शेख - 01

कांवेंट स्कूल लिद्दड़ा - 05 टीचर

इन इलाकों से आए नए केस

आदमपुरः   07

कंधाला गुरुः 02

सेना का अस्पतालः  02

अपराः 06

नूरमहलः 07 (दो परिवारों के चार सदस्य भी शामिल)

संसारपुरः 03  (पांच साल का बच्चा भी शामिल)

नकोदरः 04

फिल्लौरः 10

सूर्य एनक्लेवः 02

गुरु गोबिंद सिंह एंक्लेव 02

माडल टाउनः 03

बस्ती सेखः 03

गांव विर्कः 02

पेशेंट केयर सेंटरः 02

निजी अस्पतालों में 263 लोगों को लगी वैक्सीन

जालंधर: रविवार को छह निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि 263 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इनमें 45-59 साल आयु वर्ग के 41 व 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 203 लोग शामिल है। अवकाश होने के कारण सरकारी सेंटरों में वैक्सीन नहीं लगाई गई।

यह भी पढ़ें - J&K की मुस्लिम युवती ने सिख युवक से रचाई शादी, मायके वालाें ने पंजाब आकर घर से उठाया; जानें पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.