Move to Jagran APP

जालंधर कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहरः मरीजों का आंकड़ा कम हुआ, रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ी

Jalandhar Coronavirus Second Wave मिनी लाकडाउन में सख्ती और लोगों की जागरूकता का असर दिखने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। पिछले छह दिन से रोजाना आने वाले मरीजों का आंकड़ा पांच सौ से नीचे आ रहा है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 09:29 AM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 04:32 PM (IST)
जालंधर कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहरः मरीजों का आंकड़ा कम हुआ, रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ी
इस साल नौ फरवरी को देश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत मानी जाती है।

जालंधर, जेएनएन। एक मई से लागू हुए मिनी लाकडाउन में सख्ती और लोगों की जागरूकता का असर दिखने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। पिछले छह दिन से रोजाना आने वाले मरीजों का आंकड़ा पांच सौ से नीचे आ रहा है। मई में यह पहला मौका है जब मरीजों के संक्रमित होने का आंकड़ा नीचे और रिकवर होने वालों का तेजी से बढ़ा है। कुछ दिन और ऐसी ही जागरूकता दिखाई तो कोरोना की दूसरी लहर व कोरोना के डर से मुक्ति मिल जाएगी।

loksabha election banner

इस साल नौ फरवरी को देश में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत मानी जाती है। हालांकि पंजाब व जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या मार्च से बढऩे लगी लेकिन दो माह में ही संक्रमण की दर ने सारे रिकार्ड तोड़ दिया। एक दिन में सबसे अधिक मरीज 901 भी इसी लहर में सामने आए। मई के शुरुआती दिनों में इसका खतरनाक रूप सामने आया। औसतन 700 से अधिक मरीज रोज आ रहे थे लेकिन तीसरे हफ्ते तक केसों में आई गिरावट जालंधर के लिए राहत की खबर लाई।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि लोगों की तरफ से बरती जा रही सावधानियों के कारण कोरोना शांत होने लगा है। सेहत विभाग ने सैंपलिंग भी बढ़ा दी ,उसके बावजूद कम केस आ रहे हैं। यह लोगों के लिए राहत की खबर है। सोमवार को 8539 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

-----

दूसरी लहर में ऐसे बढ़ते गए कोरोना के संक्रमित मरीज

9 फरवरी 09

24 फरवरी 67

11 मार्च 191

26 मार्च 494

10 अप्रैल 407

25 अप्रैल 648

10 मई 669

24 मई 334

----

पिछले दस दिन में ग्राफ ऐसे आया नीचे

मई मरीज

15  573

16  673

17  586

18  663

19  661

20  382

21  496

22  421

23  459

24  334

--------------

रिकवर होने वालों का ग्राफ ऐसे बढ़ा

मई मरीज

15  703

16  658

17  650

18  697

19  592

20  576

21  788

22  557

23  574

24  513

------

सोमवार को आए 334 मरीज, इस महीने सबसे कम

सोमवार को तीन हेल्थ वर्करों सहित 334 कोरोना के मरीज सामने आए। इस महीने में एक दिन में संक्रमित मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। 25 साल के युवक सहित 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें दो देहात की मौतें शामिल हैं। 513 मरीज स्वस्थ भी हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.