Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus News : कमजोर नहीं पड़ा है कोरोना, जालंधर में पांच मरीजों की मौत, 89 नए केस

Jalandhar Coronavirus News जालंधर में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ने पांच लोगों की जान ले ली। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 15802 पहुंच गई है। अब तक 489 मरीजों की जान जा चुकी है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 07:28 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 03:16 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus News : कमजोर नहीं पड़ा है कोरोना, जालंधर में पांच मरीजों की मौत, 89 नए केस
सीआरपीएफ के एक जवान को कोरोना होने का मामला सामने आया।

जालंधर, जेएनएन। जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना वायरस ने 89 लोगों को गिरफ्त में लिया। ताजा मामलों के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 15,802 पहुंच गई है। कोरोना की वजह से 5 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 489 तक पहुंच गई। 102 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।

loksabha election banner

इससे पहले, सोमवार को सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के आठ शिक्षकों सहित 77 लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से 57 मरीजों को छुट्टी देकर घर के लिए रवाना किया गया।

सोमवार को किसी भी बच्चे को कोरोना होने का मामला सामने नहीं आया। इससे पहले दो नवंबर को भी किसी बच्चे को कोरोना नहीं हुआ था। सोमवार को भोगपुर से निजी स्कूल के पांच, सरकारी मिडिल स्कूल मलको तरार का एक तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबड़ा के स्टाफ के दो सदस्यों, फिल्लौर के एक निजी डाक्टर तथा सीआरपीएफ के एक जवान को कोरोना होने का मामला सामने आया। इसके अलावा सेना के अस्पताल तथा सिल्वर हाइट्स से चार-चार, रामा मंडी और जालंधर छावनी से तीन-तीन, लांबड़ा, प्रोफेसर कालोनी तथा जेपी नगर से दो-दो लोग कोरोना के मरीजों की सूची में शामिल हैं। इससे पहले 30 अक्टूबर को तीन शिक्षक पाजिटिव पाए गए थे।

सिविल सर्जन डा. गुङ्क्षरदर कौर चावला ने बताया कि बच्चों के प्रति लोग खासे सजग हैं। ज्यादातर बच्चे अभी भी आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसी वजह से कोरोना पाजिटिव आने वालों में बच्चों की संख्या कम है। स्कूलों में स्टाफ पहुंचने लगा है। लापरवाही से एक भी पाजिटिव आने से दूसरे सदस्यों पर खतरा मंडराने लगता है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां ही जरूरी हैं।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि कोरोना के 77 मरीज सामने आने से संख्या 15713 तथा दो मरीजों की मौत के बाद मरने वाला का आंकड़ा 484 तक पहुंच गया है। जिले में सोमवार को 1364 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। सैंपलों की संख्या 308818 हो गई है, जबकि 277699 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 14563 मरीज सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से घर जा चुके हैं।

--------

बच्चे 00

महिलाएं  26

पुरुष 51


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.