Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में चार कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 145 नए पाजिटिव केस

Jalandhar Coronavirus Newsः जालंधर में सोमवार को कोरोना ने 145 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 18587 पहुंच गई। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से जंग जीतने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 07:46 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 05:43 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में चार कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 145 नए पाजिटिव केस
जालंधर में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update: सोमवार को कोरोना ने 145 लोगों को गिरफ्त में लिया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 18587 पहुंच गई। वहीं, सोमवार को जिले में कोरोना की वजह से चार मरीजों की मौत हुई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 582 तक पहुंच गई। 152 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर  घर भेजा गया है।

loksabha election banner

कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ कोरोना से जंग जीतने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को 16845 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। रविवार को जिले में 70 लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। इनमें 15 मरीज अन्य जिलों के है। इस तरह जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 55 रही। वहीं कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई। इनमें ओहरी अस्पताल के विनय ओहरी भी शामिल हैं, जिनकी फोर्टिस अस्पताल लुधियाना मौत हुई। रविवार को 150 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया।

रविवार को भोगपुर के निकट कुरेशिया नाके पर लिए गए सैंपलों से पांच लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। लाडोवाली रोड स्थित यूनिवर्सिटी कालेज के स्टाफ, जालंधर छावनी व फिल्लौर के तीन-तीन तथा जीटीबी नगर, भार्गव कैंप, माडल टाउन तथा सेंट्रल टाउन से दो-दो लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि रविवार को जिले में कुल संख्या 18443 तक पहुंच गई। मरने वालों का आंकड़ा 578 हो गया हैं। रविवार को 3216 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के बाद कुल संख्या 399712 हो गई। इनमें से 362258 की रिपोर्ट आ चुकी है।

तारीख-   ठीक हुए मरीज

नवंबर

26         47

27         77

28         62

29         92

30         79

दिसंबर

01         145

02          80

03          142

04          124
05          150

06          150

बच्चे 03
महिलाएं 24
पुरुष 28

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.