Move to Jagran APP

Jalandhar Corona Vaccination: टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में 82,240 को लगी वैक्सीन

Jalandhar corona vaccination जालंधर में अब तक 180616 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वीरवार को सरकारी छुट्टी के दिन भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने भी वैक्सीन लगाने वाले सेंटरों और मोबाइल टीमों की संख्या बढ़ा दी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 08:46 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 08:46 AM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक सप्ताह में 82,240 को लगी वैक्सीन
बुधवार को जालंधर जिले में 247 सेंटरों और 23 मोबाइल टीमों ने 11,345 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन रामबाण साबित हो रही है। एक अप्रैल को केंद्र सरकार ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए महाअभियान को अगले चरण में पहुंचाया था। महज सात दिन में ही 20 लाख कुल आबादी वाले जालंधर जिले में 82,240 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। लोगों के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी वैक्सीन लगाने वाले सेंटरों और मोबाइल टीमों की संख्या बढ़ा दी है। बुधवार को जिले में 247 सेंटरों और 23 मोबाइल टीमों ने 11,345 लोगों को वैक्सीन लगाई। जालंधर में अब तक 180616 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वीरवार को सरकारी छुट्टी के दिन भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी रहेगा।

loksabha election banner

आईएमए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान डा. नवजोत सिंह दहिया का कहना है कि उन्होंने 16 जनवरी को सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन के उद्घाटन के बाद दूसरे नंबर पर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं और किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नही हुआ। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स रिपोर्ट हो रहे हैं। इसके बावजूद कोरोना वैक्सीन सुरक्षा कवच का काम करती है। वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद शरीर में बनने वाले एंटीबाडी कोरोना वायरस से शरीर को होने वाले नुकसान से बचाव करते हैं। इससे बीमारी के लक्षण तथा मृत्यु दर भी होगी।

अप्रैल में अब तक कितने लोगों को लगा टीका

01 अप्रैल   11846

02            12341

03            12775

04            8790

05           11063

06           14080

07          11345

कुल        82240

फौसेट मेटल मास्टर में लगाई मुलाजिमों को वैक्सीन
जालंधर: फौसेट मेटल मास्टर में जिला प्रशासन की ओर से कंपनी के मुलाजिमों को वैक्सीनलगाने के लिए  कैंप का आयोजन किया गया। कंपनी के एमडी दीपक अरोड़ा ने लोगों से अपील की कि वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.