Move to Jagran APP

Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में वैक्सीनेशन का एक माह पूरा, कोरोना पर पड़ा भारी

Jalandhar Corona Vaccination पिछले एक माह से लग रही वैक्सीन कोरोना पर भारी पड़ रही है। वैक्सीन लगाने में राज्य में जालंधर पहले पायदान पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी शुरू हो गई है। 16 जनवरी से वैक्सीन लग रही है।

By Rohit KumarEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 08:49 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 08:49 AM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: जालंधर में वैक्सीनेशन का एक माह पूरा, कोरोना पर पड़ा भारी
पिछले एक माह से लग रही वैक्सीन कोरोना पर भारी पड़ रही है।

जालंधर, जेएनएन। पिछले एक माह से लग रही वैक्सीन कोरोना पर भारी पड़ रही है। पहले जहां एक दिन में 200-250 मरीज संक्रमित आ रहे थे, वो संख्या अब कम होकर 20-30 रह गई है। वैक्सीन लगाने में राज्य में जालंधर पहले पायदान पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी शुरू हो गई है। 16 जनवरी से वैक्सीन लग रही है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें -   जालंधर में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार, संख्या पहुंची 60 हजार के पार, रोजाना 33 लोगों को काट रहे

हालांकि इस दौरान दो मामले ऐसे भी आए, जिनमें पहली खुराक लगाने के कुछ दिनों बाद कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी। वैक्सीन लगाने के लिए जिले भर में 33329 हेल्थ वर्करों तथा फ्रंट लाइन वर्करों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 12113 को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 58 लाभपात्री दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। इनमें 49 को सोमवार और नौ को शनिवार को दूसरी डोज लगाई गई थी।

धीरे-धीरे बढ़ी रफ्तार

कोरोना वैक्सीन लगाने की रफ्तार शुरुआती दौर में काफी धीमी चल रही थी। निजी अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचते ही रफ्तार बढ़ी। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह का कहना है कि डीसी घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व एसएसपी देहाती की ओर से कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद की गई अपील रंग लाई और कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लाभपात्रियों का ग्राफ तेजी से चढ़ा।

कोरोना वैक्सीन

जनवरी

तिथि   वैक्सीन लगी

16   136

18 157

19  99

21  458

22  1595

27  382

28  171

29  139

30 87

फरवरी

01  60

03 246

04 452

05  579

06   577

08  772

09  694

10  609

11   586

12 538

13  194

15   396

वैक्सीन डोज आई

14 जनवरी 16490

22 जनवरी  13000

15 फरवरी  60000

बकाया पड़ी 60900

पंजीकृत लाभपात्री 33329

हेल्थ वर्कर 15497

फ्रंट लाइन वर्कर  17832

वैक्सीन लगी 12113

हेल्थ वर्कर 6929

फ्रंट लाइन वर्कर 5184

दूसरी डोज लगी 58

16 जनवरी से 15 फरवरी तक

कोरोना के मरीज मिले : 673

कोरोना से हुई मौतें : 32

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.