Move to Jagran APP

Jalandhar Corona Vaccination: डीसी का आदेश, सरकारी विभागों का हर योग्य सदस्य लगवाए वैक्सीन, कोताही बर्दाश्त नहीं

Jalandhar Corona Vaccination डीसी घनश्याम थोरी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सभी सरकारी विभागों के स्टाफ से कहा है कि 45 साल या इससे अधिक आयु के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

By Rohit KumarEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 05:25 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 05:25 PM (IST)
Jalandhar Corona Vaccination: डीसी का आदेश, सरकारी विभागों का हर योग्य सदस्य लगवाए वैक्सीन, कोताही बर्दाश्त नहीं
डीसी ने कहा है कि 45 साल या इससे अधिक आयु के सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

जालंधर, जेएनएन। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सभी सरकारी विभागों के स्टाफ से कहा है कि 45 साल या इससे अधिक आयु के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। इसको लेकर आयोजित बैठक में डीसी ने कहा कि कोविड-19 के नए मामलों में हो रही वृद्धि के कारण यह समय की जरूरत है कि 45 साल या इससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाए। डीसी ने बताया कि इस आयु वर्ग के लोगों में कोरोना वायरस के कारण मौत दर अधिक बढ़ रही है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इस आयु के लोगों को वैक्सीन जल्द लगवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से सभी योग्य लाभपात्रियों को इस महीने में कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है और सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी इस अभियान का अहम हिस्सा हैं।

loksabha election banner

एनआइटी में बनाया कोरोना वैक्सीन सेंटर

जालंधर। कोरोना के खिलाफ जंग तेज करने के लिए जारी अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को एनआइटी जालंधर में कोरोना वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ बोर्ड आफ गर्वनर एनआइटी जालंधर के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्र रल्हन, डायरेक्टर डा. एलके अवस्थी व सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने किया। उन्होंने 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। सेंटर में पहले दिन 50 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर डा. रमन गुप्ता, डा. एसके मिश्रा, डा. तरुण सहगल, डा. सीताक्षी भाटिया तथा डा. सहबाज मौजूद रहे।

वेरका मिल्क प्लांट में भी लगाया कोरोना वैक्सीन लगाने का कैंप

जालंधर। वेरका मिल्क प्लांट में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन महाप्रबंधक आसित शर्मा ने किया। उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कैंप के दौरान 145 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

कोरोना से जीती जंग

तिथि  रिकवर्ड मरीज

01 अप्रैल   332

02   282

03   354

04  499

05   388

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.