Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में बढ़ता जा रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, छह ने तोड़ा दम

Jalandhar Coronavirus Updateसेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 561 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1331 एक्टिव केस हैं। अब तक 377078 लोगों से सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 343243 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 08:19 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 08:19 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में  बढ़ता जा रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, छह ने तोड़ा दम
जालंधर में कोरोना से मरीजों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update: कोरोना से मरीजों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना मरीज कोरोना की चपेट में आकर मौत के आगोश में समा रहे हैं। सोमवार को भी आधा दर्जन कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं जिले के 76 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

loksabha election banner

सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू शीतल नगर, शक्ति नगर, रस्ता मोहल्ला, लेदर कांप्लेक्स, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गुरु राम दास नगर, एकता विहार, मोता सिंह नगर, एडिड कालेज, प्रीत नगर व अटवाल कालोनी से एक-एक मरीज सामने आए। इसके अलावा मकसूदां थाने, कमल विहार व फिल्लौर से दो-दो, सैनिक अस्पताल व सीआरपीएफ कैंपस से तीन-तीन और संत प्रेम दास नगर से कोरोना के पांच मरीज रिपोर्ट हुए हैं। अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17945 पहुंच चुका है।

जिले में अब तक हो चुकी है 561 मरीजों की मौत
सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि जिले में अब तक 561 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1331 एक्टिव केस हैं। अब तक 377078 लोगों से सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 343243 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 410 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को लेकर गंभीर होना पड़ेगा। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। सेहत विभाग की गाइडलाइन का पालन सभी को करना चाहिए।

पिछले पांच दिनों में मरीजों व मौत का आंकड़ा
तारीख----मरीज---मौत--फीसद
26          161      03      1.86
27          157      04      2.54
28          98       02      2.04
29          143      05      3.49
30          76       06      7.89


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.