Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना के 247 मरीजों को अब तक ट्रेस नहीं कर पाया सेहत विभाग

Jalandhar Coronavirus Update जिले के नोडल अफसर डा. टीपीसिंह का कहना है सेहत विभाग की ज्यादातर टीमें लोगों के सैंपल लेने में लगाई गई हैं। अधिकांश लोग सैंपल देने के समय ही होम आइसोलेशन का फार्म भर देते हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 07:58 AM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 07:58 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में कोरोना के 247 मरीजों को अब तक ट्रेस नहीं कर पाया सेहत विभाग
सेहत विभाग की लापरवाही के चलते अनट्रेस कोरोना के मरीज भविष्य में खतरे की घंटी बन सकते हैं।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सेहत विभाग सुस्त पड़ने लगा है। विभाग लोगों के सैंपल लेने के लक्ष्य से पिछडऩे के बाद पाजिटिव मरीजों को ट्रेस करने में लगातार पिछड़ता जा रहा है।

prime article banner

सेहत विभाग की लापरवाही के चलते अनट्रेस कोरोना के मरीज भविष्य में खतरे की घंटी बन सकते हैं। सेहत विभाग के रिकार्ड में 25 नवंबर तक जिले में 247 मरीज ऐसे हैं जिन तक विभाग पहुंच नहीं पाया। इस बारे में नोडल अफसर डा. टीपीसिंह का कहना है सेहत विभाग की ज्यादातर टीमें लोगों के सैंपल लेने में लगाई गई हैं। अधिकांश लोग सैंपल देने के समय ही होम आइसोलेशन का फार्म भर देते हैं। कई मरीज अपना फोन नंबर व घर का पता गलत देते हैं जिस वजह से कोरोना पाजिटिव आने के बाद उन्हें ट्रेस करने में परेशानी हो रही है।

उधर, बुधवार को जिले में 145 लोग संक्रमित मिले और तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। वहीं, सरकारी व गैर अस्पतालों से 106 मरीजों को छुट्टी देकर घर रवाना किया गया। सेहत विभाग के अनुसार कोरोना शहर की पाश कालोनियों के साथ-साथ देहात में भी तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को मिलिट्री अस्पताल से आठ, पंजाब पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर, गांधी वनिता आश्रम में स्थित सरकारी स्कूल से एक, दो निजी कालेजों से चार, पीएपी कैंपस से दो, थाना नंबर दो कैंपस, जेडएमओ आफिस, एसबीआइ बैंक, ईएसआइसी अस्पताल तथा ओहरी अस्पताल काप्लेक्स से एक-एक, आपरेटिव सोसायटी व सीआरपीएफ कैंपस से से चार-चार मरीज रिपोर्ट हुए। इसके अलावा भोगपुर कमल विहार, फिलौर व माडल टाउन से चार-चार, भगत सिंह कालोनी, नकोदर, पीस एवेन्यू, पृथ्वी नगर, विकास पुरी, जीटीबी नगर तथा बस्ती पीरदाद से तीन-तीन, जंडूसिंघा, कोर्ट कला, गुप्ता कालोनी, नूरमहल, भार्गव कैंप, बस्ती शेख, बस्ती दानिशमंदा, पीएनटी कालोनी, आदर्श नगर कंगनीवाल तथा आदमपुर से दो-दो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची में शामिल है।

इस तारीख तक इतने मामले ट्रेस नहीं हुए
15 नवंबर   208
16   166
17   148
18   199
19   166
20   154
21   225
22   148
23   244
24   183
25   247
(स्रोत : सेहत विभाग)

आज ये आए पाजिटिव
बच्चे 02
महिलाएं 49
पुरुष 94


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.