Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में फिर बढ़ने लगे काेराेना मरीज, 110 संक्रमित, दो लोगों की मौत

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने बताया कि अभी 3535 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 369722 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 331900 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब 1260 सक्रिय केस हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 07:58 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 07:12 PM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में फिर बढ़ने लगे काेराेना मरीज, 110 संक्रमित, दो लोगों की मौत
लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिर से तेजी से बढऩे लगी।

जालंधर, जेएनएन। हमारी लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिर से तेजी से बढऩे लगी है। लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं। इसी लापरवाही का परिणाम है कि पिछले चार दिन में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़े हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

loksabha election banner

सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 110 लोग कोरोना पाजिटिव पाए है। वहीं, दो लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।

इससे पहले शुक्रवार को 157 लोग पाजिटिव पाए गए और चार संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा दिया। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 17628 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 548 मरीजों की मौैत कोरोना से हो चुकी है। आज अमृत नगर से एक, भोगपुर से छह, माडल टाउन से सात, गीता कालोनी से एक, गोपाल नगर से एक, गुरु तेग बहादुर नगर से चार, सैनिक अस्पताल से पांच, इंस्टीट्यूट से दस, सीआरपीएफ से एक, सरकारी स्कूल से दो, भार्गव कैंप से एक, हरदेव नगर से एक, एसएएस नगर से दो, गार्डन कालोनी से दो, राजा गार्डन से दो, दिलबाग नगर से चार, सेंट्रल टाउन से पांच तीन, एसयूएस नगर से दो, गुरजीत नगर से एक, निजात्म नगर से दो, जालंधर हाइट्स से दो मरीज मिले।

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने बताया कि अभी 3535 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 369722 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 331900 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में अब 1260 सक्रिय केस हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि 817 मरीज होम आइसोलेट हैं। अब तक 15820 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

तेजी से बढ़ रहा है मरीजों व मौतों का आंकड़ा
तारीख   मरीज   मौत  
16 नवंबर  177 07
17 28 01
18 76 02
19 97 06
20 122 05
21 94 04
22 54 07
23 74 05
24 171 02
25 94 03
26 145 03
27 157 04

कंटेनमेंट जोन  सक्रिय मरीज
- मोती बाग :  पांच
- मास्टर महिंदर सिंषसह कालोनी : दस
- दुर्गा कालोनी : सात
- कंगनीवाल : आठ

जागरण अपील
जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही हमें कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सकता है। इसके अलावा हमें सरकारी की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। ऐसा करके हम अपना और अपने परिवार का ही नहीं बल्कि बाकियों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.