Move to Jagran APP

जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज : 'दि ब्लैक ¨प्रस' में दिखा ब्रिटेन में महाराजा दलीप सिंह का संघर्ष

ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया और पंजाब के आखिरी महाराजा दिलीप ¨सह के संबंधों पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Aug 2018 10:38 AM (IST)Updated: Sat, 25 Aug 2018 10:38 AM (IST)
जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज : 'दि ब्लैक ¨प्रस' में दिखा ब्रिटेन में महाराजा दलीप सिंह का संघर्ष
जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज : 'दि ब्लैक ¨प्रस' में दिखा ब्रिटेन में महाराजा दलीप सिंह का संघर्ष

जागरण संवाददाता, जालंधर : सांस्कृतिक शहर जालंधर के सिनेप्रेमी जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिर वो शुक्रवार को आ ही गया। मशहूर अभिनेता और गायक केएल सहगल की स्मृति में बने केएल सहगल मेमोरियल हॉल में शुक्रवार को 9वें जागरण फिल्मफेस्टिवल (जेएफएफ) का शुभारंभ डायरेक्टर कविराज के निर्देशन में बनीं फिल्म 'दि ब्लैक ¨प्रस' से हुआ। ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया और पंजाब के आखिरी महाराजा दिलीप ¨सह के संबंधों पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।

loksabha election banner

विख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी और पंजाबी गायक स¨तदर सरताज अभिनीत इस फिल्म से जालंधरवासी महाराजा दलीप ¨सह की अपने राजपाट वापस लेने के लिए किए गए संघर्ष, महारानी विक्टोरिया से उनके संबंधों से अवगत हो सके। डायरेक्टर कविराज ने दो संस्कृतियों में जूझ रहे दलीप ¨सह की मनोस्थिति को रुपहले पर्दे पर बाखूबी उतारा है। डायरेक्टर कविराज फेस्टिवल में खुद उपस्थित थे। पंजाबी, ¨हदी और अंग्रेजी में बन रही फिल्म बेयरफुट वॉरियर्स के प्रोड्यूसर ज¨तदर जे मिन्हास ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

इससे पहले जेएफएफ में उपस्थित अतिथियों का स्वागत दैनिक जागरण ग्रेटर पंजाब के चीफ जनरल मैनेजर मो¨हदर कुमार और दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक (पंजाब) अमित शर्मा ने किया। वहीं, वरिष्ठ समाचार संपादक विजय गुप्ता ने तीन दिन चलने वाले फेस्टिवल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रजनीगंधा की तरफ से प्रायोजित जेएफएफ के आयोजन में रेडियो सिटी भी भागीदार है। हॉस्पिटेलिटी पार्टनर के तौर पर होटल रमाडा का विशेष योगदान है।

9वें जागरण फिल्म फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ करते हुए सांसद चौधरी संतोख ¨सह ने कहा कि दैनिक जागरण केवल खबरें ही नहीं दे रहा, बल्कि समाज को जागृत भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस फिल्म से फेस्टिवल की शुरुआत की गई है, वह पंजाब के इतिहास की अहम जानकारी देने वाली फिल्म है। उन्होंने कुछ माह पहले दैनिक जागरण की ओर से चलाए गए हेलमेट जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए जालंधर में फिल्म फेस्टिवल के आयोजन के लिए दैनिक जागरण संस्थान का आभार जताया। श्रद्धेय पूर्ण चंद्र गुप्त और श्रद्धेय नरेंद्र मोहन के चित्र पर फूल चढ़ा कर किया दीप प्रज्ज्वलन

जेएफएफ का शुभारंभ दैनिक जागरण के संस्थापक श्रद्धेय पूर्ण चंद्र गुप्त और पूर्व प्रधान संपादक श्रद्धेय नरेंद्र मोहन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस मौके पर सांसद चौधरी संतोख ¨सह, जालंधर के डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा, एसएसपी रूरल नवजोत ¨सह माहल, दैनिक जागरण ग्रेटर पंजाब के चीफ जनरल मैनेजर म¨हदर कुमार, स्थानीय संपादक (पंजाब) अमित शर्मा, वरिष्ठ समाचार संपादक विजय गुप्ता, पंजाबी जागरण के संपादक व¨रदर ¨सह वालिया, जनरल मैनेजर नीरज शर्मा एवं रजनीगंधा के पंजाब के रीजनल सेल्स मैनेजर राकेश चंद्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पहुंचे ये अतिथि

हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल रमाडा के एमडी राजन चोपड़ा, पूर्व विधायक सर्बजीत ¨सह मक्कड़, राजपाल, अभिनेता दल¨जदर बसरा (सावी, पंजाब 1984, 25 किल्ले, कप्तान फेम), अभिनेता जोबनप्रीत ¨सह (रु¨पदर गांधी, कंडे फेम), लेखक दीपक जालंधरी, सिविल सर्जन डॉ. जसप्रीत कौर सेखों, डिप्टी डायरेक्टर कम मेडिकल सुप¨रटेंडेंट डॉ. केएस बावा, नारची की प्रधान डॉ. सुषमा चावला, आइएमए के प्रधान डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. भारत भूषण, आइमा के पेट्रन डॉ. जो¨गदर अरोड़ा, डॉ. आरके महाजन, राजबीर सिह, डॉ. जसपाल वीर ¨सह कालड़ा, डॉ. मुकेश खन्ना, डॉ. पीके शर्मा व डॉ. मीनल, जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल, सुरेश गुप्ता व सुनील मल्होत्रा, रबर फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान नीरज अरोड़ा, कपिल पुंछी, सन्नी पुंछी, अमित गगनेजा, रोविल मुजांल, जालंधर फोकल प्वॉइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के प्रधान न¨रदर ¨सह सग्गू, जालंधर ट्रेडर्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान जस¨वदर सिंह, हरजीत ¨सह, परमजीत ¨सह, अनिल अरोड़ा, मनजीत ¨सह, उद्यमी राजन गुप्ता, जीएनडीयू कॉलेज के वाइस ¨प्रसिपल सीके महाजन, पावरकॉम से कुल¨वदर महे, पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की ¨प्रसिपल डॉ. रश्मि विज, डॉ. सरिता तिवारी, दिव्य वासल, रितु कोलेनटाइन, जसरूप जज, डीएवी यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर डॉ. राकेश महाजन, पूजा ¨सह, सायना कोचर, प्रदीप खुल्लर, सेंट जोसेफ फॉर ग‌र्ल्स स्कूल से डॉली समेत भारी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.