सब्जी मंडी में ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए हिदायतें दी
मकसूदां सब्जी मंडी में ट्रैफिक की समस्या विकराल होती जा रही है।

जागरण संवाददाता, जालंधर
मकसूदां सब्जी मंडी में ट्रैफिक की समस्या विकराल होती जा रही है। इससे केवल मंडी के व्यापारी ही नहीं बल्कि मार्केट कमेटी व मंडी बोर्ड भी चितित है। इसके लिए जहां मार्केट कमेटी की टीम प्रवेश द्वार पर लोगों को हिदायतें दे रही है, वहीं मार्केट कमेटी के चेयरमैन व सचिव सोमवार को खुद मंडी में उतरे। उन्होंने ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने को लेकर व्यापारियों की राय जानी तथा इसके लिए हिदायतें जारी की। चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि किसानों को अपनी फसल की बिक्री तथा व्यापारियों को इसकी खरीद के लिए बेहतर माहौल देना विभाग की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि मंडी में लगने वाली अवैध फड़ियों को संयुक्त प्रयास से ही शिफ्ट किया जा सका है। इसके बाद से जिस जगह पर अवैध फडि़यां लगती थी, उस फड़ को चारों तरफ से किनारों से काटकर मंडी की जगह खुली किए जाने की योजना है। मार्केट कमेटी सचिव सुरिंदर पाल शर्मा ने कहा कि मंडी में साफ-सफाई, सीवरेज व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक का समाधान करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को ईमानदारी के साथ मार्केट कमेटी की फीस अदा करनी चाहिए, जिससे होने वाली आय से मंडियों का विकास किया जा सके। इस दौरान उनके साथ मंडी बोर्ड का स्टाफ भी मौजूद रहा। आज की बैठक में लिया जाएगा फड़ों को लेकर फैसला
मकसूदां सब्जी मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा तोड़े गए फोड़ों को लेकर पैदा हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। मार्केट कमेटी द्वारा मंडी में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए इन फड़ों को तोड़ने का तर्क दिया जा रहा है। दूसरी तरफ आढ़तियों द्वारा इस जगह पर बोली करवाने की बात कहकर विभाग की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। मामले को लेकर 30 नवंबर को सुबह 11 बजे मार्केट कमेटी में कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। इसमें विभाग के अधिकारियों के अलावा मंडी के थोक कारोबारी मामले को लेकर फैसला लेंगे।
Edited By Jagran