Move to Jagran APP

हिमालयन क्वीन के डीरेल होने का असर, अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

पानीपत में बुधवार को हिमालयन क्वीन के डीरेल होने का असर दूसरे दिन भी ट्रेनों का अपने गंतव्य पर देरी से आने पर दिखा। इस वजह से भी यात्रियों की परेशानी झेलनी पड़ी।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 21 Mar 2019 12:11 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 12:21 PM (IST)
हिमालयन क्वीन के डीरेल होने का असर, अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें घंटों लेट
हिमालयन क्वीन के डीरेल होने का असर, अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

जेएनएन, जालंधर: पानीपत में बुधवार को हिमालयन क्वीन के डीरेल होने का असर दूसरे दिन भी ट्रेनों का अपने गंतव्य पर देरी से आने पर दिखा। इस वजह से भी यात्रियों की परेशानी झेलनी पड़ी। इनमें 18101 टाटा मूरी 4 घंटे, 13005 अमृतसर मेल साडे 5 घंटे , 11057 अमृतसर एक्सप्रेस सवा घंटा, 12469 कानपुर सेंट्रल 2 घंटे, 12411  अमृतसर-चंडीगढ़ इंटरसिटी  30 मिनट, 64551 लुधियाना से अमृतसर एमईएमयू पौने 2 घंटे , 12470  कर्मभूमि एक्सप्रेस और 12475 श्री वैष्णो देवी के लिए जम्मू तवी 30-30 मिनट लेट हुई।

loksabha election banner

धुंध की वजह से रद की 11 डीएमयू 22 मार्च से होगी बहाल

रेलवे की तरफ से अमृतसर में मेंटेनेंस और धुंध की वजह से रद की 11 डीएमयू को 22 मार्च से बहाल किया जा रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अब फिर से यह ट्रेनें पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएंगी और  डेली सफर करने वाले  यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। इनमें 74912 /11 जालंधर से होशियारपुर, 74641 जालंधर से मानावाला, 74924 अमृतसर से होशियारपुर, 74643/42 जालंधर से अमृतसर, 74648/47 जालंधर से लुधियाना, 74973 फिरोजपुर कैंट से फाजिल्का, 74976 फाजिल्का से फिरोजपुर, 74984 फाजिल्का से कोटकपूरा 22 मार्च से चलेंगी। जबकि 749891 कोटकपूरा से फाजिल्का 23 मार्च को चलाई जाएगी।

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.