Move to Jagran APP

सोनालीका ग्रुप के चेयरमैन एलडी मित्तल पंजाब के सबसे धनवान व्यक्ति, Forbes की सूची में 71वें स्थान

Punjabs Richest Man वर्ष 2012 में पहली बार देश के पहले 100 धनवानों की सूची में शामिल होने वाले 90 वर्षीय मित्तल पंजाब के ऐसे पहले उद्योगपति हैं जो पिछले 10 वर्षों से लगातार इस सूची में इसी स्थान पर दबदबा बनाए हुए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 12 Oct 2021 11:12 AM (IST)Updated: Tue, 12 Oct 2021 11:12 AM (IST)
सोनालीका ग्रुप के चेयरमैन एलडी मित्तल पंजाब के सबसे धनवान व्यक्ति, Forbes की सूची में 71वें स्थान
सोनालिका ग्र्प के चेयरमैन एलडी मित्तल। फाइल फोटो।

जासं, होशियारपुर। पंजाब के बड़े ब्रांड सोनालीका ग्रुप के चेयरमैन एलडी मित्तल लगातार दसवें वर्ष देश के बड़े धनवानों में फिर स्थान बनाने में सफल रहे हैं। फोर्ब्स की ओर से जारी वर्ष 2021 के शीर्ष 100 धनवान भारतीयों की सूची में उनका नाम 71वें स्थान पर हैं। उनकी संपति 2.92 बिलियन अमेरिकी डालर है। वर्ष 2012 में पहली बार देश के पहले 100 धनवानों की सूची में शामिल होने वाले 90 वर्षीय मित्तल पंजाब के ऐसे पहले उद्योगपति हैं जो पिछले 10 वर्षों से लगातार इस सूची में इसी स्थान पर दबदबा बनाए हुए हैं। इस उपलब्धि पर एलडी मित्तल का कहना है कि किसान ग्राहकों की विश्वासनीयता के दम पर एक लोकल कंपनी का ‘ग्लोबल’ बनने का सपना पूरा हुआ है।

loksabha election banner

एलआईसी से सेवानिवृत्त होने के बाद शुरू किया कारोबार

वर्ष 2012 में पहली बार देश के शीर्ष 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में शामिल हुए मितल ने 1990 में भारतीय जीवन बीमा निगम से सेवानिवृत्त होने के बाद अपना व्यावसायिक करियर शुरू किया था। परिवार के छोटे से कारोबार को वे पिछले 31 वर्षाें में नई बुलंदियों तक ले गए हैं। ‘वोकल फार लोकल’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ को साकार करते हुए प्रसिद्ध उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी एलडी मित्तल धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक प्रेरक कहानी हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका नाम अरबपतियों की सूची में शामिल है।

कंपनी का 8000 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार

आज सोनालीका समूह भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है, जिसके पास होशियारपुर में एक छत के नीचे प्रति वर्ष तीन लाख ट्रैक्टरों की दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादन क्षमता है। एक समय पंजाब के सबसे पिछड़े जिलों में से एक होशियारपुर में जहां औद्योगिक गतिविधियों का अकाल था, उसी होशियारपुर को धरती पुत्र एलडी मित्तल ने विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान दी है। 8000 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ इस औद्योगिक समूह ने 130 देशों में निर्यात के साथ देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्यातक कंपनी होने का सम्मान भी पाया है।

यह भी पढ़ें - पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के बेटे के आनंद कारज पर अरदास करने वाले ज्ञानी हरप्रीत सिंह विवादों में, जानें मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.