Move to Jagran APP

सुल्तानपुर लोधी में देश-विदेश से पहुंच रही संगत, हरियाणा व हिमाचल के CM भी पहुंचे

550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से संगत पहुंच रही है। सोमवार को हिमाचल व हरियाणा के सीएम भी सुल्तानपुर लोधी पहुंचे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 01:28 PM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 05:49 PM (IST)
सुल्तानपुर लोधी में देश-विदेश से पहुंच रही संगत, हरियाणा व हिमाचल के CM भी पहुंचे
सुल्तानपुर लोधी में देश-विदेश से पहुंच रही संगत, हरियाणा व हिमाचल के CM भी पहुंचे

जेएनएन, सुल्तानपुर लोधी। नानक नगरी में श्री गुरु नानक देव जी के 550वेंं प्रकाशोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से संगत पहुंच रही है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सुल्तानपुर लोधी पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया।

loksabha election banner

सुल्तानपुर लोधी स्थित श्री गुरु नानक स्टेडियम में तैयार किए गए विशाल पंडाल में राग दरबार करवाया जा रहा है, जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में संगत ने इसमें शामिल होकर कीर्तन का आनंद ले रही है। रागी जत्थों ने बाबा नानक द्वारा उच्चारण किए गए आसा, भैरओ, प्रभाती, गुजरी, बिलावल, रामकली, सूही, सारंग, वडहंस, बसंत, तिलंग, मारु, धनासरी, तुखारी, सिरीराग, गउड़ी, माझ, मलार व सोरठि आदि रागों में गुरबाणी कीर्तन किया।

एसजीपीसी ने दिया हस्तियों को दिया सम्मान

प्रकाशपर्व के मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाली सिख शख्सियतों को सम्मानित किया। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के नजदीक गुरु नानक स्टेडियम में सजे मुख्य पंडाल में करवाए गए समारोह में श्री गुरु अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गो¨बद सिंह लोंगोवाल ने विशेष तौर पर शामिल हुए।

सम्मानित होने वालों में अलग शबद यज्ञ ट्रस्ट के डॉ. सरुप सिंह अलग, सुकृत ट्रस्ट के सरबजीत सिंह रेणुका, सिख मिशनरी कालेज श्री आनंदपुर साहिब के प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह, बीबी कौलां जी भलाई ट्रस्ट के भाई गुरइकबाल सिंह, निशान ए सिखी खडूर साहिब से कार सेवा वाले बाबा सेवा सिंह, भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस सिख स्टडीज से भाइ हरसिसमरन सिंह, सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना से हरभजन सिंह, सतनाम सर्व कल्याण ट्रस्ट से हरदयाल सिंह व सुखमणि सेवा सोसायटी लुधियाना के कंवलजीत सिंह के नाम शामिल है। जत्थेदार साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि बाबा नानक मनुष्य को आदर्श जीवन जीने की शिक्षा दी थी। गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलते हुए सिखों ने दुनिया के अलग क्षेत्रों में सेवा, समर्पण, मेहनत के साथ सिखी का नाम रोशन किया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.