Move to Jagran APP

Lucky draw में Tata Safari निकलने के लालच में गंवाए 52.80 लाख, ऐसे शुरू हुआ नौसरबाजों का खेल

Online shopping के चक्कर में नौसरबाजों ने Shopping करने वाले व्यक्ति को 52.80 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 01:29 PM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 09:07 PM (IST)
Lucky draw में Tata Safari निकलने के लालच में गंवाए 52.80 लाख, ऐसे शुरू हुआ नौसरबाजों का खेल
Lucky draw में Tata Safari निकलने के लालच में गंवाए 52.80 लाख, ऐसे शुरू हुआ नौसरबाजों का खेल

जेएनएन, तलवाड़ा [होशियारपुर]। Online Shopping होशियारपुर के एक व्यक्ति को महंगी पड़ गई। Shopping के चक्कर में नौसरबाजों ने Shopping करने वाले व्यक्ति को 52.80 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार दो साल तक पुलिस के पास इंसाफ के लिए चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस की जांच के चक्कर में मामला लेट होता चला गया। पीड़ित के दो साल के संघर्ष के बाद आखिरकार तलवाड़ा पुलिस ने ठगी के मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

prime article banner

खास बातें

  • Online Shopping Company के कर्मचारी बता दिया था झांसा
  • गाड़ी लेने से मना किया तो कैश देने का किया वादा 
  • जांच पूरी होने के करीब पहुंचती तो अधिकारी का हो जाता तबादला
  • पुलिस की जांच के आश्वासन में भी लुटा दिए लाखों
  • 17 जून 2017 को मंगवाया था Online सामान 
  • 02 साल तक मामला दर्ज करवाने के लिए लगाता रहा थानों के चक्कर 

मीठी बातों में फंसाया

पुलिस ने यह मामला अलोक मोहंती, संजीव गुप्ता, कृष्णा आर. मूर्ति, केदार गुप्ता, भरत राय व सद्दाम हुसैन (Talco Company कॉलोनी हंस स्टोर रोड, जमशेदपुर झारखंड) के खिलाफ दर्ज किया है। आरोपितों ने पीड़ित को इस तरह मीठी बातों में फंसाया कि उसे पता ही नहीं चला कि वह कब ठगी का शिकार हो गया। जब तक उसे इसका अहसास हुआ तब-तक वह 52 लाख रुपये गंवा चुका था। पीड़ित इंसाफ के लिए पुलिस थानों के चक्कर काटता-काटता डिप्रेशन में चला गया और उसने चंडीगढ़ डीआइजी के दफ्तर में पेश होकर सारी घटना के बारे में जानकारी दी। दो साल बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

दो साल पहले शिकायत दी थी

पीड़ित का कहना है कि उसने सबसे पहले ईओ विंग होशियारपुर में दो साल पहले शिकायत दी थी, लेकिन जब भी मामला दर्ज होने के करीब पहुंचता या तो जांच अधिकारी की पदोन्नति हो जाती या फिर तबादला। उसके बाद नया अधिकारी आता और जांच दोबारा से शुरू हो जाती। ऐसा करते हुए मामला दर्ज करने में ही दो साल बीत गए।

ऐसे शुरू हुआ नौसरबाजों का खेल

पीड़ित ने बताया कि उसने 17 जून 2017 को Online Shopping कर कुछ सामान मंगवाया था। पेमेंट भी Online ही कर दी गई। इसके बाद उसे फोन आया कि उनके नाम Lucky draw में आया है। Company की तरफ से उनकी Tata Safari कार निकली है, जोकि 25 लाख रुपये की है। उसने गाड़ी लेने से इन्कार कर दिया, तो नौसरबाजों ने कैश देने का ऑफर दिया। इससे वह झांसे आ गया और उनके दिए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

किस खाते में कितने पैसे डलवाए

आरोपित खाता संख्या रुपये डाले
संतोष कुमार 20405279052 2015000
संजय गुप्ता 20405279041 219800
कृष्णा आर 20433194062 660000
केदार गुप्ता 5111169571 636767.65
भरत राय 10757674996 194800
सद्दाम हुसैन 20152280700 1553853.93

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरेंं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.