दो हफ्ते बाद भी सिगरेट व्यापारी को लूटने वालों का सुराग नहीं, जालंधर पुलिस ने कई संदिग्धों से की पूछताछ
25 दिसंबर शनिवार रात चरणजीत पुरा में सिगरेट व्यापारी को तेजधार हथियारों से घायल कर लूटने वाले अभी तक फरार हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज शहर और देहात के सभी थानों में भेज दी थी लेकिन वहां से भी अभी तक आरोपितों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। दिसंबर महीने में 25 दिसंबर शनिवार रात चरणजीत पुरा में सिगरेट व्यापारी को तेजधार हथियारों से घायल कर लूटने वाले अज्ञात आरोपितों के बारे में दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। आरोपित वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद सारे आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज शहर और देहात के सारे थानों में भेज दी थी लेकिन वहां से भी अभी तक पुलिस को आरोपितों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
आरोपितों की पहचान में जुटी पुलिस ने पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में भी फोटो शेयर कर दी थी और वहां पर भी आरोपितों को किसी ने नहीं पहचाना। पुलिस की जांच में सामने आया था आरोपितों ने रेकी के पश्चात वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक दर्जन भर संदिग्धों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की। डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि आरोपितों की पहचान लगभग कर ली गई है और उनको जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है।
यह है मामला
बीती रात बस्ती गुजां निवासी वरुण कुमार, जिनकी चरणजीत पुरा में सिगरेट की होलसेल दुकान है, दुकान बंद करके घर जाने लगे। इसी बीच चार वाहनों पर अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उनके हाथ में पकड़ा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब छह लाख रुपये थे।
Edited By Pankaj Dwivedi