Move to Jagran APP

मस्जिदों में सन्नाटा, नहीं हुई खरीदारी, गले मिलने के बजाय अभिवादन कर दी बधाई

न तो मस्जिदों में उमड़ी भीड़ और न ही बाजारों को सजाया गया। गले मिलने के बजाय समुदाय के लोग अभिवादन के साथ ही एक दूसरे को ईद की बधाई देते नजर आए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 01:01 AM (IST)
मस्जिदों में सन्नाटा, नहीं हुई खरीदारी, गले मिलने के बजाय अभिवादन कर दी बधाई
मस्जिदों में सन्नाटा, नहीं हुई खरीदारी, गले मिलने के बजाय अभिवादन कर दी बधाई

जागरण संवाददाता, जालंधर : न तो मस्जिदों में उमड़ी भीड़ और न ही बाजारों को सजाया गया। गले मिलने के बजाय समुदाय के लोग अभिवादन के साथ ही एक दूसरे को ईद की बधाई देते नजर आए। कोरोना महामारी के चलते लगातार दूसरे वर्ष ईद-उल-फितर पर शहर की मस्जिदों के बजाय मुस्लिम भाईचारे ने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा की।

loksabha election banner

जागरूकता की यह मिसाल पेश कर उन्होंने संदेश दिया कि यह समय घरों में रहने का है। हालांकि गुलाब देवी रोड पर स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद इमाम नासिर, बिलाल मस्जिद अशोक नगर सहित शहर की प्रमुख मस्जिदों में औपचारिक रूप से प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने ईद की नमाज अदा की। यह पहला अवसर था जब ईद पर शहर की मस्जिदों के बाहर बाजार भी नहीं सजाए गए।

उधर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर सलमानी ने भी ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी के साथ मनाया। आयोजन में विधायक सुशील रिकू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नासिर सलमानी द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की सराहना कर हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर अली हसन सलमानी, गयूर सलमानी, रजिदर कुमार, मंजुर आलम व जाकिर सलमानी भी मौजूद थे। इधर कृषि कानून के खिलाफ काली पट्टियां बांध जताया रोष

मुस्लिम संगठन पंजाब ने कृषि सुधार कानून के खिलाफ काली पट्टियां बांधकर ईद की नमाज अदा की। संस्था के प्रधान एडवोकेट नईम खान की अध्यक्षता में केवल दस सदस्यों ने ईदगाह में जाकर नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता सड़कों पर धरने देने को विवश है, लेकिन सरकार उनकी जायज मांग मानने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते तमाम आयोजन रद कर दिए गए। इस मौके संगठन के महासचिव अमजद अली खान, बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड के सदस्य व मुस्लिम संगठन के उप-प्रधान जब्बार खान, सरफराज खान, हाफिज एहसान, अब्दुल सलाम मौलाना, नूर आलम, जाकिर साहब, आलम, सैज्जद नाजिरुल व साबिर खान मौजूद रहे। जनता कालोनी में भावुक हो गए इमाम

जनता कालोनी मस्जिद इलाही शाह में खुदा की इबादत के साथ-साथ समाज को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हुए इमाम कारी इमरान साहब भावुक हो गए। उन्होंने महामारी के खात्मे के लिए खुदा की रहमत के लिए दुआ भी मांगी। इस दौरान पंजाब कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अख्तर सलमानी मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके आल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के जिला महासचिव लियाकत अली सलमानी, साजिद सलमानी, अब्दुल रऊफ, अब्दुल रहमान सलमानी, रशीद अहमद व अब्दुल समद मौजूद थे। सर्वधर्म सद्भावना के साथ मनाई ईद

मुस्लिम नेता व हाजी आबिद सलमानी के टैगोर नगर स्थित निवास स्थान पर ईद का त्योहार सर्वधर्म सद्भावना के साथ मनाया। इसमें सभी धर्मो के लोग शामिल हुए। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, गोल्डी भाटिया व आगाज एनजीओ से परमप्रीत सिंह विट्टी, अमरजीत सिंह, जिरशाद सलमानी, अमरजीत, नवीन कुमार व गयुर सलमानी सहित विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.