Move to Jagran APP

घरों में 315 जगह मिला डेंगू का लारवा, 19 नए केस

तापमान में गिरावट के बावजूद डेंगू का कहर थम नहीं रहा और घरों के अंदर से डेंगू का लारवा मिल रहा है। बुधवार को जिले में डेंगू के 19 नए मामले आने के बाद कुल संख्या 622 पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 01:55 AM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 01:55 AM (IST)
घरों में 315 जगह मिला डेंगू का लारवा, 19 नए केस
घरों में 315 जगह मिला डेंगू का लारवा, 19 नए केस

जागरण संवाददाता, जालंधर : तापमान में गिरावट के बावजूद डेंगू का कहर थम नहीं रहा और घरों के अंदर से डेंगू का लारवा मिल रहा है। बुधवार को जिले में डेंगू के 19 नए मामले आने के बाद कुल संख्या 622 पहुंच गई है। पिछले दो महीने में विभाग को 315 घरों में डेंगू का लारवा मिला इसलिए घरों में रखे कूलर, गमले व टायर इत्यादि में पानी इक्ट्ठा न होने दें। हर सप्ताह फ्रिज को भी साफ करें।

loksabha election banner

सेहत विभाग के अनुसार अक्टूबर और नवंबर में 14390 घरों में दस्तक दी गई। 315 स्थानों में डेंगू का लारवा मिला। 11058 घरों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। जिला महामारी अफसर डा. अदित्यपाल सिंह का बुधवार को सरकारी व गैर अस्पतालों से डेंगू के संदिग्ध मरीजों के 90 सैंपलों की सिविल अस्पताल की लैब में जांच की गई। जांच के दौरान 19 को डेंगू होने की पुष्टि हुई। कुल मरीजों में 432 शहरी व 190 देहात इलाके से संबंधित है।

---

माह घर लारवा मिला छिड़काव हुआ

अक्टूबर 5880 175 4240

नवंबर 8510 140 6818


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.