जागरण संवाददात, जालंधर
कपूरथला रोड स्थित स्पोर्ट्स कालेज के शानदार दिन वापस लाने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी रविवार को कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे। डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जिला प्रशासन आने वाले महीनों में कालेज की समस्याओं को दूर करेगा।
उन्होंने कालेज के स्विमिग पुल, एथलेटिक ट्रैक, जिम्नास्टिक, बाक्सिंग रिंग और मल्टीपर्पज इंडोर हाल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि खेल के बुनियादी ढांचे, मैदान और उपकरणों समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीसी ने कहा कि कालेज के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हूं। यह अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की नर्सरी रहा है। इस कालेज ने वर्ष 1961 में अपनी शुरुआत से ही देश को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। कालेज की मुख्य इमारत, होस्टल ब्लाक, अंदरुनी सड़कें, नए पेवेलियन ब्लाक और जिम्नेजियम हाल का काम पूरा हो चुका है। इंडोर हाल व खेल के मैदान का काम पूरा करने में समय लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कालेज के लिए नए फुटबाल ग्राउंड की जरूरत है। पहला ग्राउंड खस्तहाल में है। कालेज में स्ट्रीट लाइटों व आरओ वाटर कूलर स्थापित करना भी जरूरी है। डीसी ने उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत कर लगभग 3.94 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की बात कही। डीसी ने सरकारी कालेज का भी लिया जाजया
डीसी ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर सरकारी कालेज, बूटा मंडी के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। कालेज का 55 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सरकार की तरफ से डिग्री कालेज पर 11.46 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम राहुल सिधु, डा. जय इंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर भागविंदर सिंह तुली, तैराकी प्रशिक्षक उमेश शर्मा, एसडीओ विशाल कुमार व अन्य उपस्थित थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
जालंधर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे