Move to Jagran APP

पांच डाक्टरों व 31 बच्चों सहित 465 कोरोना पाजिटिव

कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 09:34 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 09:34 PM (IST)
पांच डाक्टरों व 31 बच्चों सहित 465 कोरोना पाजिटिव
पांच डाक्टरों व 31 बच्चों सहित 465 कोरोना पाजिटिव

जागरण संवाददाता, जालंधर

loksabha election banner

कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। सेहत कर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बावजूद सेहत विभाग सैंपलों का लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ रहा है। वहीं कोरोना जांच के लिए लोग भी सैंपल जांच करवाने से कतरा रहे हैं। सेहत विभाग का कोरोना जांच के लिए रैपिड तथा आरटीपीसीआर के 4800 के करीब सैंपल लेने का लक्ष्य है। शनिवार को जिले में इटली से आए एक ही परिवार के तीन सदस्य, सरकारी स्कूल के पांच शिक्षक, पांच डाक्टरों तथा 31 बच्चों सहित 528 लोग कोरोना की चपेट में आए। इनमें 63 अन्य जिलों व राज्य से संबंधित होने के बाद जिले के मरीजों की संख्या 465 हुई। जिले में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। 321 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती।

जिले में पिछले दो सप्ताह से कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों के साथ साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना की चपेट में सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ के सदस्यों के अलावा पुलिस व सुरक्षा बलों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। शनिवार को जिले में सेना के अस्पताल, बीएसएफ कैंपस, एनआइटी, पुलिस थाना रामामंडी व मकसूदां, पुलिस लाइन, आरएएफ, पीएपी तथा सीआरपीएफ कैंपस के लोग कोरोना की चपेट में आए। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि सैंपलों का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले सभी एसएमओज को खास हिदायतें जारी की गई हैं। वहीं लोगों की काउंसलिग कर उन्हें सैंपल देने के लिए सहमत करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जिले में शनिवार को 465 लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। 2005 लोग विदेश से आ चुके हैं। इनमें से 685 के टेस्ट हो चुके है और 615 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 27 को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिले में 109 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल हैं। इनमें 79 लेवल-2 तथा 30 लेवल-3 के है। जिले में होम आइसोलेशन वालों की संख्या 1891 तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 2880 तक पहुंच गई है।

----

जगह मरीज

सेना का अस्पताल 17

करतारपुर 12

अर्बन एस्टेट फेज-1 व 2 14

माडल टाउन व आसपास 15

बस्ती शेख 10

न्यूज जवाहर नगर, गोल्डन एवेन्यू, सोढल रोड, डिफेंस कालोनी, बिलगा 8-8

शाहकोट, वडाला, विजय नगर, बस्ती गुजां 7-7

जीटीबी नगर, फिल्लौर, दियोल नगर व गढ़ा : 6-6

-----

जनवरी मरीज सैंपल 01 34 2138 02 42 1651

03 23 983 04 84 1812

05 179 2532 06 280 2728

07 255 2857 08 314 2697

09 278 2303 10 298 3329

11 310 2509 12 626 4193

13 470 3391

14 682 4887

15 465 3476


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.