Move to Jagran APP

पंजाब में कोरोना संक्रमण के 7396 नए केस, 13 मरीजों की मौत; मोहाली में संक्रमण दर 68.21 प्रतिशत पर पहुंची

Punjab Covid Cases Update राज्य में कोरोना के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को संक्रमण दर 20.76 प्रतिशत रही। 3599 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। सबसे ज्यादा 1832 केस जिला मोहाली में मिले।

By Vinay KumarEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 09:09 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 09:09 AM (IST)
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 7396 नए केस, 13 मरीजों की मौत; मोहाली में संक्रमण दर 68.21 प्रतिशत पर पहुंची
Punjab Covid Cases Update पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

जागरण टीम, जालंधर/चंडीगढ़ : Punjab Covid Cases Update राज्य में कोरोना के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटे में 7396 नए केस सामने आए हैं। रविवार को संक्रमण दर 20.76 प्रतिशत रही। 3599 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। सबसे ज्यादा 1832 केस जिला मोहाली में मिले और यहां पर संक्रमण दर ने रिकार्ड 68.21 प्रतिशत का आंकड़ा छू लिया है। लुधियाना में 1144, अमृतसर में 963, जालंधर में 570 और पटियाला में 465 नए मामले सामने आए। वहीं राज्य में 13 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई। लुधियाना में तीन, पठानकोट व मोहाली में दो-दो और अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, मानसा और पटियाला में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 41250 हो गई है। इनमें से 163 मरीज लेवल-3 बेड्स पर हैं जबकि 585 आक्सीजन और 33 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

loksabha election banner

इधर, जालंधर में कोरोना के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। पांच दिन से रोजाना औसतन पांच सौ लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं। उसके बावजूद लोग मास्क नहीं पहन रहे। रविवार को रैणक बाजार में लोगों की भीड़ जुटी। न शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया और न अधिकतर ने मास्क पहना। रविवार को 587 मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें सात डाक्टर, तकनीकी संस्थान के पांच, सेना अस्पताल के आठ, निजी यूनिवर्सिटी के पांच व 14 बच्चे कोरोना की चपेट में आए। सिविल अस्पताल में दाखिल 52 वर्षीय महिला ने भी कोरोना से दम तोड़ा है। कुल 587 केसों में से 552 जालंधर से संबंधित है। रविवार को 296 मरीज स्वस्थ भी हुए। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने कहा कि 2005 लोग अब तक विदेश से आ चुके है। 685 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें 615 की रिपोर्ट आई। इनमें 27 को कोरोना की पुष्टि हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.