Move to Jagran APP

भीड़ कर रही घंटों प्रदर्शन, चंद कदम पर पुलिस और FIR अज्ञात पर

केस दर्ज कराने वाला पुलिस कर्मी चंद कदमों की दूरी पर ही मौजूद रहता है लेकिन जब बात एफआइआर की आती है तो कहानियां गढ़ दी जाती है।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Fri, 07 Aug 2020 09:11 AM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 09:11 AM (IST)
भीड़ कर रही घंटों प्रदर्शन, चंद कदम पर पुलिस और FIR अज्ञात पर
भीड़ कर रही घंटों प्रदर्शन, चंद कदम पर पुलिस और FIR अज्ञात पर

जालंधर, [मनीष शर्मा]। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस आम लोगों पर बिना मास्क व शारीरिक दूरी न रखने के धड़ाधड़ चालान काटकर करोड़ों बटोर रही है, लेकिन बात जब भीड़ बनकर कोरोना से बचने के नियमों के उल्लंघन कर रहे सियासी दलों व संगठनों की हो तो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया जा रहा है। केस दर्ज कराने वाला पुलिस कर्मी चंद कदमों की दूरी पर ही मौजूद रहता है लेकिन एफआइआर में कहानियां गढ़ दी जाती है।

loksabha election banner

घंटों धरने-प्रदर्शन होते हैं फिर भी पास में मौजूद पुलिस कर्मी मौके पर क्यों नहीं गया? शारीरिक दूरी या धारा 144 का उल्लंघन करने वालों की पहचान क्यों नहीं की? उनकी फोटो क्यों नहीं खींची या वीडियो क्यों नहीं बनाई? उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार क्यों नहीं किया? इन तमाम सवालों के आगे पुलिस की कार्रवाई मजाकिया नजर आती है।

सभी एफआइआर में एक जैसे बयान से यह स्पष्ट होता है कि यह कोई पुलिस कार्रवाई नहीं बल्कि कल को किसी जवाबदेही से बचने के लिए सिर्फ खानापूर्ति है। जाहिर है कि पुलिस अफसर जितनी सख्ती का दम भरती है, वह सिर्फ आम लोगों के लिए है और पुलिस राजनीतिक दलों, उनके नेताओं के नाम पर एफआइआर दर्ज करने से डर रही है या उन्हें खुश रखने के लिए औपचारिकता निभा रही है। इस बारे में पुलिस का पक्ष लेने के लिए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत ङ्क्षसह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिया।

पुलिस एफआइआर की कहानियां पढ़िए

चार अगस्त- थाना डिवीजन दो में एसआइ नरिंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ। एसआइ ने बयान दिया कि वह एएसआइ सुरेश कुमार व कांस्टेबल कुलविंदर सिंह के साथ पटेल चौक पर था तो पता चला कि शहर में अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोगों ने संगरा मोहल्ले में स्कूल फीस व पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर पंजाब सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है। उन्होंने शारीरिक दूरी नहीं रखी और पांच से ज्यादा लोगों ने इकट्ठे होकर जिला मजिस्ट्रेट की धारा 144 के तहत दिए आदेशों का उल्लंघन किया है।

चार अगस्त- थाना चार में एसआइ रशपाल ङ्क्षसह की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर पर्चा दर्ज हुआ। इसमें कुछ 20-25 अज्ञात व्यक्तियों ने नकोदर चौक पर रात 10 से 11 बजे तक इकट्ठे होकर पंजाब सरकार व सेहत विभाग के कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था और शारीरिक दूरी भी नहीं रखी।

चार अगस्त- एसआइ अमनदीप ङ्क्षसह ने थाना सदर में पर्चा दर्ज कराया कि वह पुलिस टीम के साथ जालंधर मोड़ जंडियाला में मौजूद थे तो पता चला कि जंडियाला बस अड्डे पर पांच से ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे हो रखे हैं। उन्होंने कोई इजाजत नहीं ली और मास्क न पहनने के साथ-साथ शारीरिक दूरी भी नहीं रखी।

चार अगस्त- एएसआइ बलविंदर कुमार के बयान पर थाना रामा मंडी में केस दर्ज हुआ कि वह पुलिस पार्टी के साथ सूर्या एन्क्लेव पुल के नजदीक नाकाबंदी पर मौजूद थे। तब उन्हें सूचना मिली कि लम्मा ङ्क्षपड चौक पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धरना लगाया है। उन्होंने शारीरिक दूरी बरकरार नहीं रखी और सेहत प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।

पांच अगस्त- थाना नई बारादरी में एएसआइ मनोहर लाल की शिकायत पर पर्चा दर्ज हुआ कि डीसी कांप्लेक्स के सामने पुडा ग्राउंड में चार अगस्त को कुछ अज्ञात लोगों ने धरना लगा रखा था। इन्होंने शारीरिक दूरी नहीं रखी थी। उन पर केस दर्ज किया गया। मजे की बात यह है कि एफआइआर में बयान देने वाला एएसआइ खुद कुबूल रहा है कि वह कचहरी चौक पर पुलिस पार्टी के साथ मौजूद था।

चाय वाले की फोटो कर ली

मकसूदां चौक पर चाय की रेहड़ी पर भीड़ दिखी तो पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसकी फोटो कर ली और थाना डिवीजन एक में चाय बेचने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.