Move to Jagran APP

बस्ती दानिशमंदा में सरकारी स्मार्ट स्कूल का निर्माण शुरू, 4.80 करोड़ आएगी लागत

बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ला में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की इमारत के निर्माण का काम बुधवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 May 2021 08:39 PM (IST)Updated: Wed, 19 May 2021 08:39 PM (IST)
बस्ती दानिशमंदा में सरकारी स्मार्ट स्कूल का निर्माण शुरू, 4.80 करोड़ आएगी लागत
बस्ती दानिशमंदा में सरकारी स्मार्ट स्कूल का निर्माण शुरू, 4.80 करोड़ आएगी लागत

जागरण संवाददाता, जालंधर : बस्ती दानिशमंदा के लसूड़ी मोहल्ला में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की इमारत के निर्माण का काम बुधवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया। वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिकू, कमलेश देवा और कांता बाबा ने बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू करवाया। इमारत पर 4.80 करोड़ खर्च आएगा। विधायक सुशील रिकू के प्रयास से मुख्यमंत्री ने पुडा की 4.5 एकड़ जमीन पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के नाम पर करवाकर स्कूल निर्माण की मंजूरी दी थी।

loksabha election banner

विधायक रिकू ने कहा कि बस्तियों के लिए यह बड़ा प्रोजेक्ट है। प्लस टू तक की शिक्षा देने वाला यह पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल होगा, जिसके पास एक बड़ी प्लेग्राउंड होगी। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भविष्य बना सकेंगे। वार्ड 43 की पार्षद बबीता वर्मा ने स्कूल निर्माण के लिए विधायक सुशील रिकू का आभार जताया। उद्घाटन में शामिल हुईं कमलेश बाबा ने कहा कि विधायक सुशील रिकू ने प्रशंसनीय कार्य किया है।

इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। मौके पर पीडब्लूडी के एसडीओ विशाल जंगराल, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से एसडीओ नानक चंद, जेई यशपाल, अशोक, एडवोकेट संदीप वर्मा, पार्षद अनीता रानी, मदनलाल खिदर, मास्टर रतनलाल, देवराज पहलवान, सन्नी, कुशल हंस, रतन लाल, नासिर सलमानी, अली जावेद, अमृत खोसला (चेयरमैन दलित विकास बोर्ड पंजाब), ओम प्रकाश भगत, रेखा रानी, कमलजीत कौर प्रिसिपल (सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटड़ा मोहल्ला), कमलजीत कौर लेक्चरार, बलविदर कौर लेक्चरार, जगप्रीत सिंह मास्टर, देवराज पहलवान, अजय बब्बर,बलबीर अंगुराल, पंकुश, राहुल, विजय सेक्रेटरी, मनीष बत्रा और अशोक कुलथन मौजूद रहे। स्मार्ट क्लासरुम, कंप्यूटर-साइंस लैब और खेल मैदान होगा

विधायक रिकू ने बताया कि स्मार्ट स्कूल में डबल स्टोरी इमारत, 9 स्मार्ट क्लासरुम, प्रिसिपल और स्टाफ के लिए 8 कमरे, कंप्यूटर लैब, बायो लैब, फिजिक्स, केमिस्ट्री लैब व लाइब्रेरी होगी। स्कूल में एक बड़ा खेल मैदान भी होगा। स्कूल में कई तरह की गेम्स शुरू की जाएंगी। नई इमारत बनने के बाद तंग गलियों और छोटी से इमारत में चल रहे पुराने स्कूल के बच्चों को नई इमारत में शिफ्ट कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.